मिशन शक्ति 4.0 का आगाज, सीएम योगी ने महिला सशक्तिकरण रैली को किया रवाना

CM Yogi started Mission Shakti 4.0

लखनऊ। शारदीय नवरात्र से पहले मातृ शक्ति को वंदन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शनिवार को सुबह अपने सरकारी आवास से मिशन शक्ति ( Mission Shakti 4.0) के चौथे चरण का आगाज किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ्लैग ऑफ कर महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना किया, जो लखनऊ के विभिन्न चौराहों से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि बीसी (बैंकिंग करेस्पोंडेंट) सखी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो योगदान दिया है कुछ लोग उसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। जो महिलाएं कम पढ़ी-लिखी थीं उन्होंने गांवों में बीसी सखी बनकर बैंक की कमी को पूरा किया है।

महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की पुलिस अधीक्षक रूचिता चौधरी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण रैली रैली 5 कालीदास मार्ग से रवाना होकर उदादेवी चौराहा, क्लार्क अवध, केजीएमयू चौराहा, कोनेश्चर मंदिर, आई चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी।

रैली के इन पड़ाव पर संबंधित थाना क्षेत्र की विशिष्ट महिलाएं मौजूद रहेंगी। इस दौरान क्षेत्र की महिलाएं और बेटियां भी मौजूद रहेंगी। सभी को मिशन शक्ति ( Mission Shakti 4.0) और नारी सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, रैली में 80 पिंक स्कूटी, 6 फोर व्हीलर, डायल 112 की 20 गाड़ियां (महिला पीआरवी) और एंबुलेंस मौजूद रहेगी।