बागेश्वर में सुबह नौ बजे तक 10.2 फीसद मतदान, मुख्यमंत्री की अपील-पहले मतदान, फिर जलपान’

Bageshwar by-election

बागेश्वर।  बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव ( Bageshwar By-election) के लिए मंगलवार सुबह नौ बजे तक 10.2 फीसद मतदान हुआ है। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने बागेश्वर की जनता से ‘पहले मतदान, फिर जलपान की अपील की है। शाम सात बजे तक यहां वोटिंग होगी। यहां के एक लाख, 18 हजार, 225 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे । यहां कुल पांच उम्मीदवार मैदान में है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया में पोस्ट में लिखा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। बागेश्वर की विकासयात्रा को अविराम जारी रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

सीएम धामी ने ग्रामीणों से की मुलाकात, बागेश्वर उपचुनाव में अधिकाधिक मतदान की अपील

यहां से भाजपा के पार्वती दास, कांग्रेस के बसन्त कुमार, समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांतिदल के अर्जुन कुमार देव, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली सहित पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। परिणाम आठ सितंबर को घोषित किया जाएगा।

VishwaJagran News