उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी, चार दिनों तक जारी रहेगी बारिश!

Uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। सोमवार को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इस बीच, सोमवार को देहरादून में भारी बारिश की वजह से कई पेड़ उखड़ गए, जिसमे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उत्तराखंड में पिछले हफ्ते मानसून आते ही पहाड़ी राज्य में भूस्खलन की चिंता बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में 5, 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश की संभावना के साथ पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा, कटाव और नदी नालों में पानी के बहाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

विधायकों को अब मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, दिल्ली विधानसभा में विधेयक हुआ पारित