ग्रेटर नोएडा। हबीबपुर गांव में हवा भरने के दौरान हुए धमाके (Explosion) में पंचर बनाने वाले युवक की मौत हो गई। हवा भरने वाले कंप्रेसर की टंकी में अचानक धमाका हुआ और वहां पर काम कर रहे धर्मपाल नाम के युवक की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे।
धमाके (Explosion) की आवाज सुनते ही आस-पास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर गंभीर रूप से घायल हालत में लहूलुहान पड़ा है। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर गांव निवासी धर्मपाल गांव के पास ही टायर पंचर की दुकान चलाते थे। मंगलवार शाम वह एक वाहन में हवा भर रहे थे, तभी अचानक जोरदार धमाका (Explosion) हुआ और कंप्रेसर की टंकी फट गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल धर्मपाल को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में शुरुआती संकेत मिले हैं कि हवा का कंप्रेसर बंद नहीं किया गया था इसलिए प्रेशर इतना बढ़ गया कि टंकी फट गई। थाना प्रभारी इकोटेक-3 ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका है कि कंप्रेसर चालू था और समय पर बंद नहीं किया गया। हवा भरते-भरते टंकी में अत्यधिक दबाव (प्रेशर) बढ़ गया और जंग लगी टंकी फट गई। पुलिस ने घटनास्थल से टंकी के बिखरे हुए हिस्सों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
