भारत में अब आप घर शराब (Alcohal) मंगवा सकते हैं. बदलते नियम, बढ़ती ऑनलाइन डिमांड और स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या ने इस मार्केट को बूस्ट दिया है. Living Liquidz, HipBar, Booozie जैसे प्लेटफॉर्म बीयर, वाइन और स्पिरिट्स को सीधे आपके दरवाजे तक पहुंचा रहे हैं. Swiggy Instamart और Zomato Wine Shops भी कुछ राज्यों में Alcohol Delivery की सुविधा दे रहे हैं. हालांकि, ऑनलाइन ऑर्डर करते समय स्थानीय कानून और उम्र संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है.
ये प्लेटफार्म घर बैठे भेजते हैं शराब
Living Liquidz मुंबई और पुणे में सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन शराब खरीद विकल्प माना जाता है, जहां आपको इंडियन से लेकर इंपोर्टेड ब्रांड्स तक सबकुछ मिलता है. वहीं HipBar अपने डिजिटल वॉलेट सिस्टम और आसान ऑर्डरिंग के लिए जाना जाता है, खासकर दक्षिण भारत में इसकी पकड़ मजबूत है. इन दोनों प्लेटफार्म पर बड़े शहरों में Alcohol Delivery होती है.
Booozie भारत के फास्टेस्ट Alcohol Delivery Apps में से एक माना जाता है, जहां रियल-टाइम ट्रैकिंग और लेट-नाइट डिलीवरी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इस प्लेटफार्म की मदद से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे बड़े मेट्रो शहर (सर्विस एरिया के लिए ऐप देख सकते हैं) में डिलीवरी ली जा सकती है.
Swiggy Instamart और Zomato Wine Shops
Swiggy Instamart कुछ राज्यों जैसे वेस्ट बंगाल, ओडिशा और झारखंड में शराब की डिलीवरी कर रहा है, जहां ग्राहक ग्रोसरी की तरह ही अल्कोहल ऑर्डर कर सकते हैं. Zomato Wine Shops भी स्टार्टअप फेज में है और फिलहाल वेस्ट बंगाल के कुछ इलाकों में शराब डिलीवर कर रहा है. दोनों ही प्लेटफॉर्म लाइसेंस प्राप्त दुकानों के साथ पार्टनरशिप में काम करते हैं और तेज डिलीवरी की सुविधा देते हैं. यानी आप रोजाना फूड ऑर्डर की तरह ही शराब भी ऑर्डर कर सकते हैं.
क्या हैं कानूनी नियम और उम्र सीमा
भारत में हर राज्य के शराब कानून अलग हैं और उसी के आधार पर Alcohol Delivery Websites की सेवाएं उपलब्ध होती हैं. आमतौर पर ग्राहक को 21 या 25 साल की उम्र का होना जरूरी है और ऑर्डर के समय आईडी वेरिफिकेशन किया जाता है. ये ऐप्स आमतौर पर लाइसेंस धारी लोकल दुकानों से पार्टनरशिप कर डिलीवरी कराते हैं. ऑर्डर करते समय यूजर को OTP या फोटो-आईडी के जरिए उम्र का प्रमाण देना होता है.
