कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट एक बार फिर गर्मा गया है. किआ मोटर्स ने नई जनरेशन 2026 सेल्टोस से पर्दा उठा दिया है, जो पहले से ज्यादा मॉडर्न और ज्यादा बड़ी है. वहीं हुंडई क्रेटा अभी भी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन ऑप्शन में से एक है. दोनों एसयूवी कार में कई इंजन ऑप्शन, ढेर सारे फीचर और मॉडर्न टेक्नोलॉजी है. चलिए आपको बताते हैं नई Kia Seltos 2026 मॉडल और Hyundai Creta में से कौन सी एसयूवी कार ज्यादा बेहतर है?
New Kia Seltos 2026 vs Hyundai Creta: प्राइस
किआ मोटर्स 2026 सेल्टोस की कीमत का खुलासा 02 जनवरी 2026 को करेगी, जबकि इसकी बुकिंग 25,000 रुपये टोकन राशि के साथ शुरू हो चुकी है.लेकिन संभावित कीमत के आधार पर हुंडई क्रेटा की प्राइस किआ सेल्टोस से कम होने की संभावना है.
मॉडल
2026 किआ सेल्टोस
हुंडई क्रेटा
कीमत (एक्स-शोरूम)
11.20 लाख रुपये से शुरू (संभावित)
10.73 लाख रुपये से 20.20 लाख रुपये
New Kia Seltos 2026 vs Hyundai Creta: साइज
लंबी बॉडी और बड़े व्हीलबेस के साथ सेल्टोस इस सेगमेंट की सबसे बड़ी एसयूवी कार में से एक है.
इससे पीछे की सीट पर ज्यादा आराम और बेहतर रोड प्रजेंस मिलेगी.
क्रेटा भी ज्यादा पीछे नहीं है, लेकिन नंबर साफ तौर पर सेल्टोस के पक्ष में है, जिसकी लंबाई ज्यादा है, व्हीलबेस लंबा है, और बूट स्पेस बड़ा है.
पैरामीटर
2026 किआ सेल्टोस
हुंडई क्रेटा
लंबाई
4460 मिलीमीटर
4330 मिलीमीटर
चौड़ाई
1830 मिलीमीटर
1790 मिलीमीटर
ऊंचाई
1635 मिलीमीटर
1635 मिलीमीटर (अंतर नहीं)
व्हीलबेस
2690 मिलीमीटर
2610 मिलीमीटर
बूट स्पेस
447 लीटर
433 लीटर
New Kia Seltos 2026 vs Hyundai Creta: इंजन
इंजन ऑप्शन के मामले में 2026 सेल्टोस और क्रेटा एक जैसी है.इनके पेट्रोल और डीजल इंजन के परफॉर्मेंस के आंकड़े एक समान हैं.हालांकि 2026 सेल्टोस में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक अतिरिक्त क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा, जो क्रेटा कार में नहीं दिया गया है. लेकिन स्पोर्टी क्रेटा एन लाइन को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ प्रोपर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है.
New Kia Seltos 2026 vs Hyundai Creta: फीचर्स
2026 किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा दोनों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और कंफर्ट फीचर दिए गए हैं.सेल्टोस में बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ-साथ एक हेड-अप डिस्प्ले भी है, जो इसे खास बनाते हैं. सेल्टोस में मेमोरी फंक्शन के साथ 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है, वहीं क्रेटा की ड्राइवर सीट 8 तरह से पावर एडजस्ट होती है. दोनों मॉडल में बोस साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर कॉमन हैं.
New Kia Seltos 2026 vs Hyundai Creta: दोनों में कौन बेहतर
जहां क्रेटा लंबे समय से हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, वहीं नई जनरेशन 2026 सेल्टोस किआ मोटर्स के लिए एक नया कदम है. दोनों में एक समान इंजन और टेक्नोलॉजी है और दोनों एक जैसे फॉर्मूला को फॉलो करती है.2026 सेल्टोस पूरी तरह से नया जनरेशन मॉडल होने के कारण साइज में बड़ी है और इसमें अंदर व बाहर पूरी तरह से नया डिजाइन है, जो अधिकतर लोगों को पसंद आएगा. हालांकि इसकी कीमत की घोषणा होनी अभी बाकी है.वहीं क्रेटा में भी इसी तरह का एक अच्छा पैकेज मिलता है और कीमत के मामले में ये सेल्टोस से सस्ती कार हो सकती है.
New Kia Seltos 2026 vs Hyundai Creta: फीचर्स और पावर में कौन है असली SUV किंग?
