Bigg Boss सीजन 19 के विजेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपनी शालीनता, धैर्य और सच्चाई से ये साबित कर दिया है कि सलमान खान का ये शो जीतने के लिए झगड़े या ड्रामा की जरूरत नहीं है. अपनी साफ-सुथरी इमेज और रियल पर्सनालिटी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और ट्रॉफी अपने नाम की. अपनी जीत के बाद ‘जीके’ (गौरव खन्ना) ने टीवी9 के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने सफर, बिग बॉस के घर के उनके अनुभवों और भविष्य के प्लान्स पर खुलकर बात की.
हमें बचपन में पढ़ाया गया था कि अच्छाई और सच्चाई की जीत होती है और मैं इस पर विश्वास रखता हूं. जब मैं (Gaurav Khanna) इस शो में आया तो मेरे जहन में एक ही बात थी कि भले ही मैं शो जीतूं या न जीतूं, लेकिन जब मैं शो से बाहर आ जाऊं तब मेरी रियल पर्सनालिटी लोगों को पसंद आनी चाहिए. ये रियलिटी शो है, और मैंने कोई भी ऐसी चीज नहीं की जो मैं अपने घर में नहीं करता. मेरी जीत ने ये परसेप्शन तोड़ा है और शायद हमें आगे चलकर कुछ अच्छे कंटेस्टेंट देखने को मिल सकते हैं.
कई बार आपको बाकी कंटेस्टेंट्स ने फेक कहा
लोगों को लगा कि मैं (Gaurav Khanna) एक्टर हूं, बड़ा पॉपुलर हूं, तो मैं शायद कपड़े रिपीट नहीं करूंगा. लेकिन मैंने कई बार अपने वहीं कपड़े पहने हैं और अपने कपड़े खुद धोए हैं. लोग हंसते थे कि आप रोज कपड़े क्यों धोते हैं? मैंने कहा, “यार, ये मौका बाहर नहीं मिलेगा.” मुझे लगा यही तो सीखना है, यही तो अपने में चेंज करना है. जैसा मैं हूं, मैं बिल्कुल रियल था अंदर, घर में भी मैं शांत रहता हूं, कप में ग्रीन टी लेकर पिता हूं, एक्सर्साइज भी करता हूं, थोड़ा आलसी भी बन जाता हूं. ठीक वैसे ही मैं इस घर में था. हां लेकिन जब कोई कॉम्पिटिशन या टास्क होता है, और अगर मुझे वो जीतना है, तब मैंने पूरी हिम्मत लगाकर उसे जीतने की कोशिश की.
मैं थोड़ा सा और पेशेंट (धैर्यवान) हुआ हूं. मैं थोड़ा और शांत हुआ हूं. अब मैं अपनी गलतियों को और जल्दी ठीक करने की फिराक में रहता हूं. शो में हमें बहुत कम वक्त मिलता था. मुझे इस शो से पता चला कि घर संभालना, कपड़े धोना, बर्तन मांजना कितना टफ है. हर शो से एक लर्निंग होती है और लोग कितने फेक हैं, ये भी मुझे इस शो से पता चला.
50 लाख की प्राइस मनी का क्या करेंगे?
प्राइस मनी अभी हाथ में आई नहीं है, लेकिन जब आएगी तो अच्छे से दिमाग लगाकर इन्वेस्ट करेंगे. उसे फालतू वेस्ट नहीं करेंगे. और आपको भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये बड़ी मेहनत से कमाए हुए पैसे हैं.
अब आपके पास दो ट्रॉफी (मास्टरशेफ और बिग बॉस) आ गई हैं. क्या अब तीसरी ट्रॉफी के लिए ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे किसी और रियलिटी शो में जाने का मन है?
अभी मैंने कुछ सोचा नहीं है. मैं अभी तक रियल वर्ल्ड में आया नहीं हूं, अभी तक घर भी नहीं गया हूं. मुझे ये भी नहीं पता कि मेरा फोन भी बंद हो गया है, बिल नहीं भरा तो वो भी चालू कराना है जाकर. पहले मुझे इस जोन से बाहर आने दीजिए, फिर क्या ऑफर आते हैं? वो देखकर फैसला लेंगे.
Bigg Boss 19: जानिए गौरव खन्ना कहां करेंगे अपनी प्राइस मनी
