सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक फैक्ट्री (Factory) से से निकलने वाला जहरीला दूषित पानी पीने से 25 भेड़ों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा भेड़ें गंभीर हालत में हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और एक बार फिर पर्यावरण और औद्योगिक लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान निवासी बाला सिंह जोगी अपने परिवार के साथ दनकौर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गुर्जर गांव में रहते हैं और करीब 100 भेड़ों को पालकर अपना जीवन-यापन करते हैं। सोमवार सुबह जब वह अपनी भेड़ों को चराने महमूदपुर गांव के पास बनी एक फैक्ट्री (Factory) के नजदीक पहुंचे, तो वहां फैक्ट्री से निकलने वाला दूषित पानी जमा हुआ था। इसी दौरान भेड़ों ने वह पानी पी लिया। कुछ ही देर बाद भेड़ों की हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते 25 भेड़ों ने दम तोड़ दिया।
फैक्ट्री (Factory) संचालक हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही दनकौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद प्रशासन को भी सूचना दी गई। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दूषित पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए, साथ ही फैक्ट्री को फिलहाल सील कर दिया गया है।
फैक्ट्री (Factory) से निकलता है कैमिकल वाला पानी
पीड़ित का कहना है कि इस फैक्ट्री (Factory) में एल्यूमिनियम और वाहनों के उपकरणों को केमिकल के जरिए गलाने का काम किया जाता है। आरोप है कि फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला केमिकल युक्त दूषित पानी खुले में छोड़ा जा रहा है, जो आसपास के इलाके में फैल रहा है। ग्रामीणों ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं कि पिछले तीन वर्षों से यह फैक्ट्री संचालित हो रही है और गांव के पानी को दूषित कर रही है।
थाना प्रभारी दनकौर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। प्रशासन की टीम ने नियमों के तहत मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल एकत्र किए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फैक्ट्री संचालक से पूछताछ की जा रही है और प्रशासन की मौजूदगी में फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
फैक्ट्री के पानी ने ले ली 25 भेड़ों की जान, नोएडा में मचा हड़कंप
