भारतीय बाजार में Volkswagen इस महीने Taigun SUV और Virtus सेडान पर भारी डिस्काउंट और बेनिफिट्स दे रही है. हालांकि, सभी डिस्काउंट और बेनिफिट्स केवल MY2025 मॉडल पर ही मिलेंगे. इस महीने मिलने वाले बेनिफिट्स में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट/लॉयल्टी बोनस और 20,000 रुपये तक का स्क्रैपेज इंसेंटिव शामिल हैं. एंट्री-लेवल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. हाई वेरिएंट केवल एक्सचेंज बोनस के साथ ही मिल रहा हैं.
Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट
आपको बता दें, एंट्री-लेवल Taigun Comfortline पर 1.04 लाख रुपये की छूट मिल रही है.MY2025 Taigun के जिन वेरिएंट्स पर इस महीने सबसे ज्यादा छूट मिल रही है, उनमें एंट्री-लेवल Comfortline MT (1.04 लाख रुपये तक) और हायर-स्पेक Highline Plus AT (1 लाख रुपये) और GT Line AT (80,000 रुपये) शामिल हैं. इनमें 115hp का 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. Taigun के 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स विशेष रूप से GT Plus Chrome DSG और GT Plus Sport DSG पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है. Hyundai Creta और Tata Sierra की प्रतिद्वंदी Taigun को इस साल के आखिरी में फेसलिफ्ट मिलने वाला है ; इसकी मौजूदा कीमत 11.42 लाख रुपये से 19.19 लाख रुपये के बीच है.
Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट
एंट्री-लेवल वर्टस कम्फर्टलाइन पर 1.26 लाख रुपये की छूट मिल रही है.Taigun की तरह ही, Virtus के एंट्री-लेवल वेरिएंट्स पर जनवरी में सबसे ज्यादा छूट मिल रही है, खासकर Comfortline MT (1.26 लाख रुपये तक), Highline Plus AT (1 लाख रुपये) और GT Line AT (80,000 रुपये). वहीं, Virtus GT Plus Chrome DSG और GT Plus Sport DSG वेरिएंट्स, जिनमें 150hp का 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है और स्टैंडर्ड तौर पर 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
हालांकि 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है, लेकिन इन वेरिएंट्स पर कोई ऑफर या लाभ नहीं है. वहीं वाहन निर्माता कंपनी Virtus का भी फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. इसका मुकाबला Honda City और Hyundai Verna से है. Virtus की कीमतें फिलहाल 11.20 लाख रुपये से शुरू होकर 18.78 लाख रुपये तक जाती हैं.
Volkswagen वाहनों पर डिस्काउंट का पिटारा खुला, कारें हुई सस्ती
