स्मार्टफोन ब्रांड Vivo अपनी प्रीमियम X300 Series को इंडिया में 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा है और इससे पहले ही इसकी संभावित कीमतें लीक हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X300 का बेस मॉडल भारत में 74,999 रुपये से शुरू हो सकता है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये तक जा सकती है. X300 Series सीधे OnePlus 15 को टक्कर देने वाली है. इसके साथ ही Vivo का Telephoto Extender Kit भी लगभग 20,999 रुपये में मिल सकता है.
Vivo X300 Series की लीक कीमतें और OnePlus 15 से मुकाबला
टिप्स्टर संजू चौधरी के मुताबिक Vivo X300 के 12GB+256GB वेरिएंट की संभावित कीमत 74,999 रुपये हो सकती है, जबकि 16GB+512GB वेरिएंट 80,999 रुपये में उपलब्ध हो सकता है. बॉक्स प्राइस 89,999 रुपये दिखाया गया है, लेकिन सेल के दौरान कीमत कम रहने की उम्मीद है. इस कीमत पर Vivo X300 सीधा OnePlus 15 को चुनौती देगा, जो इसी प्रीमियम सेगमेंट में आता है. कंपनी 2 दिसंबर को X300 और X300 Pro दोनों मॉडल पेश करेगी.
Telephoto Extender Kit की कीमत और फीचर्स भी लीक
Vivo के खास Telephoto Extender Kit की कीमत भी सामने आ गई है, जो 20,999 रुपये बताई जा रही है. इसमें Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर लेंस शामिल होंगे, जो फोन की ऑप्टिकल जूम क्वालिटी को बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं. यह एक्सेसरी NFC सपोर्ट के साथ आती है, जो डिटेक्ट होते ही कैमरे में Teleconverter Mode ऑन कर देती है. फोटोग्राफी पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह बड़ा एड-ऑन साबित हो सकता है.
भारत के लिए नया Summit Red कलर और ताकतवर हार्डवेयर
एक अलग लीक में X300 Series के लिए India-exclusive Summit Red कलर का जिक्र किया गया है. ग्लोबल वेरिएंट में Mist Blue और Phantom Black मिलते हैं, जबकि Pro मॉडल Dune Brown में भी आता है. हार्डवेयर की बात करें तो दोनों मॉडल MediaTek Dimensity 9500 3nm चिपसेट, VS1 Pro Imaging चिप और V3 Plus Imaging चिप के साथ लॉन्च होंगे. फोन Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगा और पूरी स्पेसिफिकेशन लिस्ट लॉन्च इवेंट में जारी की जाएगी.
