उत्तर प्रदेश के अयोध्या की जिला जेल (Ayodhya Jail) की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। देर रात जिला कारागार से दो कैदी अचानक कहीं फरार हो गए, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरी निवासी अमेठी और शेर अली निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों कैदी गंभीर मामलों में जेल में बंद थे।
गोलू अग्रहरि हत्या के प्रयास के मामले में जेल (Ayodhya Jail) में बंद था, जबकि शेर अली बलात्कार के आरोप में न्यायिक हिरासत में था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोनों कैदियों ने तन्हाई के बैरक की दीवार तोड़ी और उसके बाद जेल की बाउंड्री वॉल कूदकर फरार हो गए। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस और जेल प्रशासन की कई टीमें गठित की गईं और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जिले की सीमाओं पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
फरार कैदियों की तलाश की जा रही
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी जेल एस।के। मैत्रीये मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। जेल की सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और लापरवाही के बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल, फरार कैदियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया
वहीं, इस पूरे मामले में अब तक DG जेल PC मीडा ने बड़ी कार्रवाई की है। जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र के साथ-साथ कुल 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि देर रात अरगड़े के पास से दोनों कैदी 30 से अधिक ईंटों को निकाल कर जेल (Ayodhya Jail) की दीवार को फांद कर फरार हुए हैं।
आधी रात को अयोध्या की जेल से दो कैदी फरार, अधीक्षक सहित 7 सस्पेंड
