भारत में डीजल कारों की सेल पिछले कई सालों से लगातार कम होती जा रही है. इसके पीछे कई कारण हैं- कड़े होते उत्सर्जन नियम, पेट्रोल-डीजल की कीमतों का अंतर कम होना, मार्केट में डीजल मॉडलों की संख्या घट जाना और डीजल कारों की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से ज्यादा होना. इन सबके बावजूद, डीजल कारें आज भी एक खास ग्राहक वर्ग को आकर्षित करती हैं, खासकर वो लोग जो बेहतर ड्राइव, बेहतर माइलेज और लंबी दूरी की यात्रा के लिए मजबूत इंजन चाहते हैं.
जब भी कोई ग्राहक अपने लिए डीजल SUVs खरीदने जाता है, तो इंजन पावर और फीचर्स के साथ-साथ माइलेज यानी इंजन दक्षता में सबसे अहम भूमिका निभाती है. अच्छी माइलेज वाली SUV का मतलब है—लंबी दूरी पर कम खर्च और रोजाना की ड्राइविंग में बेहतर बचत. अगर आप भी अपने लिए एक नई डीजल इंजन वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है. दमदार पेट्रोल इंजन के अलावा, ये एसयूवी डीज़ल विकल्प में भी उपलब्ध है. नेक्सन की डीजल रेंज की कीमत ₹ 9.01 लाख से ₹ 14.05 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. डीज़ल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन लगा है जो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है. AMT ऑप्शन नेक्सन को सबसे किफायती डीजल कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाता है, जिसकी ARAI प्रमाणित माइलेज 24.08 किमी/लीटर है. नेक्सन डीजल का मैनुअल वेरिएंट 23.23 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
किआ सोनेट
किआ सोनेट इस सेगमेंट की एक और लोकप्रिय SUV है. सोनेट का डीजल मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है, जो गियरबॉक्स के विकल्प के आधार पर 18.6 किमी/लीटर से ₹ 22.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इस एसयूवी के डीजल वेरिएंट की कीमत ₹ 8.98 लाख से ₹ 14.09 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
महिंद्रा XUV 3XO
कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती महिंद्रा एसयूवी है, जो ब्रांड की एकमात्र मोनोकॉक कॉम्पैक्ट SUV है जो 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है. छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी यूनिट विकल्पों के साथ उपलब्ध, XUV 3XO कई ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए 20.6 किमी/लीटर और 21.2 किमी/लीटर के बीच माइलेज देती है. महिंद्रा XUV 3XO डीजल रेंज की कीमत ₹ 8.95 लाख से ₹ 13.43 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
हुंडई वेन्यू
दूसरी जनरेशन की हुंडई वेन्यू दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन ऑप्शन में आती है. डीज़ल वेरिएंट में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन लगा है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है. ट्रांसमिशन ऑप्शन के बेस्ड पर, डीज़ल वेन्यू की ARAI प्रमाणित माइलेज 17.9 किमी/लीटर से 20.99 किमी/लीटर के बीच है. इस SUV के डीज़ल वेरिएंट की कीमत ₹ 9.70 लाख से ₹ 15.69 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
किआ सिरोस
किआ साइरोस में सोनेट वाला ही इंजन लगा है, लेकिन इसकी माइलेज थोड़ी कम है. ये ब्रांड की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है. किआ साइरोस का मैनुअल डीजल वेरिएंट 20.75 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमैटिक संस्करण 17.65 किमी/लीटर का माइलेज देता है. किआ साइरोस डीजल मॉडल की कीमत ₹ 10.14 लाख से ₹ 15.94 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
टॉप माइलेज किंग डीजल SUVs! Nexon से Syros तक लिस्ट में शामिल
