रिचार्ज महंगे होने से पहले मौका! ये कंपनी के ये दो प्लान दिलाएंगे 365 दिन की बेफिक्री

रिचार्ज महंगे होने से पहले मौका! ये कंपनी के ये दो प्लान दिलाएंगे 365 दिन की बेफिक्री

साल 2026 में मोबाइल रिचार्ज एक बार फिर महंगे होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती हैं. ऐसे में Airtel के 365 दिन की वैधता वाले दो एनुअल प्लान यूजर्स के लिए राहत बनकर सामने आए हैं. इन प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग और AI सब्सक्रिप्शन जैसे प्रीमियम फायदे मिल रहे हैं. खास बात यह है इन प्लान से रिचार्ज कराने के बाद आपको 365 दिनों तक रिचार्ज से मुक्ति मिल जाएगी और कीमत बढ़ने से आपकी जेब पर असर नहीं पड़ेगा.
Airtel का 3599 रुपये वाला सालाना प्लान
Airtel का 3599 रुपये वाला प्लान पूरे 365 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड 5G डेटा मिलता है और इसके बाद अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा रहती है. प्लान में लोकल, एसटीडी और रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं. इसके अलावा फ्री हेलो ट्यून और 12 महीने का Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है, जिसकी कीमत लगभग 17000 रुपये है.
3999 रुपये वाला प्लान
यदि आपको और भी ज्यादा फायदे चाहिए तो आप एयरटेल का 3999 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. 3999 रुपये वाले Airtel प्लान में भी 365 दिन की वैधता मिलती है, लेकिन इसमें रोजाना 2.5GB 5G डेटा दिया जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा जारी रहती है. खास बात यह है कि इसमें JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल के लिए दिया जा रहा है. साथ ही फ्री हेलो ट्यून और Perplexity Pro AI का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
2026 में क्यों बढ़ सकती हैं रिचार्ज कीमतें
Morgan Stanley की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टेलीकॉम कंपनियां 2026 में अपने टैरिफ 16 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं. कंपनियां अपनी प्रति यूजर औसत कमाई यानी ARPU को बढ़ाना चाहती हैं. पिछली बार 2024 में रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी और अब दो साल बाद फिर से टैरिफ हाइक की तैयारी चल रही है. इसका असर खासतौर पर 5G यूजर्स की जेब पर पड़ सकता है.
Airtel और Jio के प्लान कितने महंगे हो सकते हैं
एक्स पर शेयर किए गए अनुमानों के मुताबिक, Airtel का 28 दिन वाला अनलिमिटेड 5G प्लान 319 रुपये से बढ़कर 419 रुपये तक जा सकता है. वहीं Jio का 299 रुपये वाला 1.5GB डेली डेटा प्लान 359 रुपये का हो सकता है. इसी तरह 349 रुपये वाला 5G प्लान 429 रुपये तक पहुंच सकता है. ऐसे में अभी एनुअल प्लान लेना लंबी अवधि में फायदेमंद साबित हो सकता है.