नवंबर 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में साल-दर-साल (YoY) काफी तेज बढ़त देखी गई. पिछले महीने कुल 4,17,495 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई, जबकि नवंबर 2024 में 3,51,592 यूनिट्स बिकी थीं. यानी 18.7% की YoY ग्रोथ दर्ज हुई. SUV सेगमेंट सबसे आगे रहा. Tata Nexon सबसे ज्यादा बिकी, उसके बाद Punch, Creta और Scorpio का नंबर आया. यहां टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs और महीने की मुख्य बातें दी गई हैं.
टाटा नेक्सॉन की बिक्री 22,434 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने 15,329 यूनिट्स थी. यानी 46% की बढ़त. दूसरा नंबर भी Tata की ही गाड़ी Punch का रहा. इसकी बिक्री 18,753 यूनिट्स रही, जबकि नवंबर 2024 में 11,779 यूनिट्स बिकी थीं. इस माइक्रो SUV का 2026 की शुरुआत में नया अपडेट आने वाला है. मजेदार बात ये है कि नेक्सॉन ने हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो तक को पीछे छोड़ दिया.
तीसरे पर गई Creta
Hyundai Creta तीसरे नंबर पर आ गई. इसकी बिक्री 17,344 यूनिट्स रही, जो पिछले साल 15,452 यूनिट्स थी. इसके बाद Mahindra Scorpio रही, जिसकी 15,616 यूनिट्स बिकीं और यह 23% YoY ग्रोथ है. Maruti Suzuki की Fronx, Vitara Brezza और Victoris पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर रहीं.
10वें पर रही ग्रैंड विटारा
Kia Sonet की 12,051 यूनिट्स बिकीं, जबकि नवंबर 2024 में 9,255 यूनिट्स बिकी थीं. यानी 30% की ग्रोथ. यह 8वें नंबर पर रही. Hyundai Venue, जिसे हाल ही में नया जनरेशन अपडेट मिला है, की बिक्री 11,645 यूनिट्स रही. यह 9वें नंबर पर रही. आखिर में Maruti Grand Vitara की 11,339 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 10,148 यूनिट्स था.
जल्द आ रही नई पंच
टाटा मोटर्स जल्द ही Punch का नया फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है और इस अपडेटेड माइक्रो-SUV की नई तस्वीरें फिर से सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आने वाला मॉडल केरल में देखा गया है. नई तस्वीरों में इसके बदलाव पहले से ज्यादा साफ देखी गई है. लेटेस्ट टेस्ट मॉडल से इसके नए डिजाइन और फीचर्स पता चले हैं. इससे साफ है कि 2026 में लॉन्च होने से पहले इसमें बड़ा अपडेट दिया जा रहा है.
SUV रैंकिंग में धमाका! पंच–नेक्सॉन ने क्रेटा-स्कॉर्पियो को दी मात
