2025 में इलेक्ट्रिक कारों का रहा बोलबाला, लॉन्च हुई ये 5 EVs

2025 में इलेक्ट्रिक कारों का रहा बोलबाला, लॉन्च हुई ये 5 EVs

2025 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए इलेक्ट्रिक कारों के लिहाज से एक अहम साल साबित हुआ है. इस साल कई बड़ी कंपनियों ने अपनी नई और एडवांस्ड इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) मार्केट में लॉन्च की, जिनमें बेहतरीन ड्राइविंग रेंज, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और आकर्षक कीमत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिला.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत और पर्यावरण को लेकर बढ़ती जागरूकता के चलते EVs की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से 2025 में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Hyundai Creta Electric
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. ये अपनी पेट्रोल-डीजल क्रेटा की लोकप्रियता को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आगे बढ़ाती है. इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं- 42 kWh और 51.4 kWh जो लगभग 390 किमी और 470 किमी तक की रेंज देती है. ये एसयूवी फास्ट चार्चिंग को भी सपोर्ट करती है और इसके केबिन में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपए तक है.
Tata Harrier EV
टाटा हैरियर ईवी को जून 2025 में लॉन्च किया गया और ये कंपनी की अब तक की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी मानी जा रही है. इसमें 65 kWh और 75 kWh बैटरी पैक के ऑप्शन दिए गए हैं. जो एक बार चार्ज करने पर 500 से 600 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकते हैं,
डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप इसे हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए भी सक्षम बनाता है। पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मजबूत सेफ्टी पैकेज इसकी खासियत हैं. इसकी कीमत 21 लाख से 30 लाख रुपये के बीच है.
Mahindra XEV 9e
Mahindra XEV 9e एक कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे कंपनी की Born Electric रेंज के तहत लॉन्च किया गया है.इसमें 59 kWh और 79 kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं, जिनसे 500 से 650 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है. इसका स्पोर्टी डिजाइन, फास्ट एक्सीलरेशन और प्रीमियम इंटीरियर इसे युवाओं के बीच खास बनाता है. ADAS, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें शामिल हैं. इसकी कीमत 21 से 31 लाख रुपये के आसपास है, जबकि इसका 7-सीटर वर्जन फैमिली यूज के लिए बेहतर विकल्प माना जा रहा है.
Kia Carens Clavis EV
किआ कैरेंस क्लैविस EV को जुलाई 2025 में लॉन्च किया गया और ये भारत की शुरुआती इलेक्ट्रिक MPVs में से एक है. इसमें 42 kWh और 51 kWh बैटरी के ऑप्शन मिलते हैं, जो करीब 400 से 490 किमी तक की रेंज देते हैं. 7-सीटर लेआउट, फैमिली-फ्रेंडली फीचर्स और आरामदायक केबिन इसे खास बनाते हैं. इसकी कीमत 16 से 25 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
Tesla Model Y
टेस्ला मॉडल Y के साथ अमेरिकी EV ब्रांड ने भारतीय बाजार में कदम रखा है. ये कार अपने मिनिमलिस्ट डिजाइन, एडवांस सॉफ्टवेयर और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इसकी रियल-वर्ल्ड रेंज 400 से 500 किमी के आसपास मानी जा रही है, जिससे यह रोजमर्रा के इस्तेमाल और लंबी यात्राओं दोनों के लिए उपयुक्त बनती है.