Honda कार्स इंडिया ने नए साल की शुरुआत में शोरूम में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए जनवरी 2026 के लिए शानदार ऑफर पेश किए हैं. अगर आप अपने लिए होंडा की एक नई लोकप्रिय सेडान और एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आप मॉडल और वेरिएंट के बेस्ड पर 1.76 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं. लेकिन ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है.
1.76 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं
इस महीने डिस्काउंट चार्ट में सबसे आगे होंडा एलिवेट है, जिस पर 1.76 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी प्रतिद्वंद्वी कारों के मुकाबले होंडा की ये मिडसाइज़ एसयूवी अच्छी बिक्री कर रही है. इन डिस्काउंट्स से एलिवेट इस सेगमेंट में और भी मुकाबला बन गई है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो इसके महंगे वेरिएंट्स खरीदना चाहते हैं. फिलहाल इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
मॉडल कीमत डिस्काउंट ऑफर
होंडा एलिवेट 10,99,900 1,76,000 तक
होंडा सिटी 11,95,300 1,37,700 तक
होंडा अमेज 7,40,800 57,000 तक
सिटी ई:एचईवी 19,48,200 7 साल की विस्तारित वारंटी के लाभ
Honda सिटी पर डिस्काउंट
जनवरी 2026 के ऑफर्स में होंडा सिटी एक और प्रमुख आकर्षण बनी हुई है. पांचवीं जनरेशन की ये सेडान 1.37 लाख रुपये तक की छूट के साथ आती है. अपने दमदार पेट्रोल इंजन और विशाल केबिन के लिए जानी जाने वाली सिटी, अपने बॉडी टाइप के कारण सीमित बिक्री वाली मॉडलों में से एक है. इसकी शुरुआती कीमत 11.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और छूट इसे खरीदारों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बनाती है.
Honda अमेज डिस्काउंट ऑफर
Honda की कॉम्पैक्ट सेडान, अमेज, भी इस डिस्काउंट कैंपेन का हिस्सा है. ग्राहक अमेज पर 57,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसकी कीमत 7.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. अमेज अपनी शानदार फीचर्स और ड्राइविंग के बेहतरीन अनुभव के कारण पहली बार कार खरीदने वालों और परिवारों को लगातार आकर्षित कर रही है.इसके अलावा, होंडा चुनिंदा मॉडलों पर सात साल तक की वारंटी पैकेज पर छूट भी दे रही है.इसमें ये ध्यान रखना जरूरी है कि डिस्काउंट अलग-अलग भी हो सकता है.
नए साल पर Honda का तोहफा, 3 कारों पर बंपर डिस्काउंट
