दादा-दादी को बैठने में होगी आसानी, इस गाड़ी में दरवाजा खुलते ही आपकी ओर मुड़ जाएगी सीट

दादा-दादी को बैठने में होगी आसानी, इस गाड़ी में दरवाजा खुलते ही आपकी ओर मुड़ जाएगी सीट

ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए ऑटो कंपनियां गाड़ियों को हर बार बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करती हैं. मारुति सुजुकी ने भी इस बार अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक के साथ ऐसा ही कुछ किया है, कंपनी ने इस गाड़ी में एक ऐसे फीचर को शामिल किया है जो बुजुर्गों (दादा-दादी, नाना-नानी) और दिव्यांगजनों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. इस नए फीचर के आने से अब बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को गाड़ी में बैठना आसान हो जाएगा.
WagonR का एक्सेसिबिलिटी-फोकस्ड वेरिएंट उतारा गया है जिसमें आप लोगों को Swivel Seat का ऑप्शन मिलेगा. इस सीट को शामिल करने के पीछे कंपनी का मकसद उन लोगों की जिंदगी को आसान बनाना है जिन्हें गाड़ी में बैठने में मुश्किल होती है. यहां एक बात गौर करने वाली है कि फिलहाल इस तरह की सीट का ऑप्शन अन्य किसी भी ऑटो कंपनी के पास उपलब्ध नहीं है.
Wagonr Swivel Seat: सीट लगाने में लगेगा कितना वक्त?
इस सीट को कंपनी ने इस तरह से डिजाइन किया है कि सीट दरवाजे की ओर मुड़ जाती है जिससे किसी भी बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति को गाड़ी में आसानी से बैठाया जा सकता है. कंपनी की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यहां एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये नई सीट कंपनी की फैक्ट्री फिटेड ऑरिजनल सीट को रिप्लेस नहीं करती है और बिना मैकेनिकल सिस्टम या स्ट्रक्चर को छेड़े इस सीट को इंस्टॉल किया जा सकता है. इस सीट की फिटिंग में लगभग एक घंटे का समय लगता है.
क्या सभी राज्यों में मिलेगा ये नया वेरिएंट?
कंपनी ने इस वेरिएंट को पायलट प्रोजेक्ट के तहत 11 शहरों में 200 से ज्यादा एरिया डीलरशिप के जरिए शुरू किया है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी आगे की रणनीति और इस गाड़ी को बाकी राज्यों और शहरों में उपलब्ध कराने की योजना पर काम करेगी. नई वैगनआर लेते टाइम या फिर 2019 के बाद बेची गई गाड़ी में इस सीट को आसानी से लगवाया जा सकता है.
कितने साल की वारंटी?
इस स्पेशल सीट के लिए कंपनी ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ट्रू असिस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है. TRUEAssist ही वैगनआर के लिए ये स्पेशल सीट उपलब्ध कराएगा और सीट के इंस्टॉलेशन भी इस स्टार्टअप पर ही होगी. इस सीट के साथ 3 साल कीमैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट की भी वारंटी दी जा रही है.
Tata ने भी सबसे पहले दूर की थी ये परेशानी
जिस तरह से मारुति सुजुकी ने ये स्पेशल सीट लाकर बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों की जिंदगी को आसान बनाने की पहल की है. उसी तरह से टाटा मोटर्स भी वो पहली कंपनी है जिसने सीएनजी गाड़ी चलाने वालों की डिग्गी से जुड़ी परेशानी को दूर किया था. कंपनी ने गाड़ी को इस तरह से डिजाइन किया कि अब सीएनजी के साथ ग्राहकों को फुल डिग्गी भी मिलती है. टाटा की इस पहल को अब बाकी कंपनियां भी अपना रही हैं और अब हुंडई के पास भी सीएनजी के साथ फुल डिग्गी वाले ऑप्शन्स उपलब्ध हैं.