Harrier EV का सरप्राइज़ अपडेट: अब सस्ते वेरिएंट में भी AWD!

Harrier EV का सरप्राइज़ अपडेट: अब सस्ते वेरिएंट में भी AWD!

टाटा मोटर्स अब अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV के लोअर और ज्यादा किफायती वेरिएंट्स में भी ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) फीचर देने की तैयारी कर रही है. अभी यह फीचर, जिसे कंपनी क्वाड व्हील ड्राइव (QWD) नाम से प्रमोट करती है, सिर्फ टॉप Empowered ट्रिम में उपलब्ध है. लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी इसे और ज्यादा वेरिएंट्स में उतारने जा रही है.
AWD मॉडल से Harrier EV की बढ़ेगी बिक्री
टाटा मोटर्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि QWD मॉडल की लोकप्रियता उम्मीद से कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा, हमारी कुल बिक्री का करीब 30% हिस्सा सिर्फ QWD वेरिएंट से आ रहा है. इतनी अच्छी डिमांड ने हमें इसे लोअर वेरिएंट्स में लाने के लिए प्रेरित किया है. लॉन्च के समय टाटा को अनुमान था कि AWD मॉडल कुल बिक्री का करीब 20% हिस्सा देगा, लेकिन आंकड़े इससे काफी आगे निकल गए हैं.
इस मजबूत प्रतिक्रिया ने कंपनी को अपनी अन्य SUVs में भी AWD तकनीक लाने की ओर प्रेरित किया है. अगला मॉडल होगा Sierra EV, जिसका टाटा पहले ही टीज़र जारी कर चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि सिएरा का ICE प्लेटफॉर्म (ARGOS) भी AWD सपोर्ट करता है, जिससे कंपनी QWD ब्रांड को पेट्रोल-डीजल वर्ज़न में भी आगे बढ़ा सकती है.
Harrier EV AWD में मिलेगी दो मोटर
Harrier EV AWD की बात करें तो इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं एक आगे और एक पीछे. पीछे लगा 238hp का मुख्य मोटर और आगे लगा 158hp का मोटर मिलकर कुल 313hp की ताकत देते हैं. गाड़ी का टॉर्क 540Nm है, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस देता है. AWD फीचर सिर्फ बड़े 75kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, और इसी सेटअप में Harrier EV की दावा की गई रेंज 622 किलोमीटर है.
फिलहाल टाटा हैरियर Empowered 75 QWD की एक्स-शोरूम कीमत ₹28.99 लाख है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही QWD फीचर को मिड-ट्रिम Fearless वेरिएंट में भी ऑफर करेगी. हालांकि यह साफ नहीं है कि यह फीचर 65kWh और 75kWh दोनों बैटरी पैक में उपलब्ध होगा या नहीं. AWD के लोअर ट्रिम्स में आने से हैरियर EV अब अधिक ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प और प्रैक्टिकल विकल्प बन सकती है.