इस दिन जारी होगी पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस

इस दिन जारी होगी पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी की जाएगी, इसकी पुष्टि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने की है। इस दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीधे योग्य किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये स्थानांतरित किए जाएंगे।

यह योजना (PM Kisan Yojana) 24 फरवरी 2019 से चल रही है और हर पात्र किसान परिवार को सालाना 6,000 रुपये की सहायता मिलती है। अब तक, देश भर में 11 करोड़ से भी ज्यादा किसान परिवारों को 20 किस्तों के जरिए कुल ₹3.70 लाख करोड़ से अधिक की रकम दी जा चुकी है।

e-KYC कैसे पूरा करें?

e-KYC (डिजिटल पहचान सत्यापन) इस योजना का एक बहुत ही अहम हिस्सा है। तीन तरीके से आप अपना e-KYC कर सकते हैं:
ओटीपी आधारित e-KYC: आपके बैंक या आधार नंबर पर एक OTP आएगा, उसे भरकर सत्यापन पूरा किया जा सकता है।
बायोमेट्रिक e-KYC: फिंगरप्रिंट स्कैनिंग जैसी प्रक्रिया से आपकी पहचान पक्की होती है।
चेहरे से पहचान आधारित e-KYC: वीडियो कॉलिंग या कैमरा के जरिए आपका चेहरा सत्यापित किया जाता है।

अपने स्टेटस की जांच कैसे करें

अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपकी किस्त आने वाली है या आपने अभी तक किस्त पाई है या नहीं, तो यह तरीका अपनाएं:

पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

– वहां ‘लाभार्थी स्थिति / Beneficiary Status’ के सेक्शन में जाएं।
– अपना आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें।
– ‘डेटा प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको आपकी योजना में नाम, भुगतान स्थिति, और किस्त का स्टेटस दिख जाएगा।
– इस तरह आप जान सकते हैं कि आपकी 21वीं किस्त जारी हुई है या नहीं और अगर किसी तरह की समस्या हो रही है तो समय रहते उसकी शिकायत कर सकते हैं।