Tata Punch Facelift के वेरिएंट्स हुए रिवील, अब मिलेगी ज्यादा सेफ्टी

Tata Punch Facelift के वेरिएंट्स हुए रिवील, अब मिलेगी ज्यादा सेफ्टी

Tata मोटर्स 13 जनवरी को भारतीय बाजार में पंच फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है. आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी धीरे-धीरे आने वाले मॉडल के बारे में जानकारी साझा कर रही है. नए अपडेट में, पंच के कई ट्रिम लेवल की घोषणा की गई है. ये कार 6 वेरिएंट में आएगी. स्मार्ट, प्योर, प्योर+, एडवेंचर, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड+एस. इसके अलावा, कंपनी ने इन ट्रिम्स में शामिल होने वाले फीचर्स की लिस्ट भी जारी की है.
Tata Punch स्मार्ट
पंच के स्मार्ट वर्जन में 6 एयरबैग, एलईडी हेडलाइट्स, एक नया डिजाइन किया गया स्टीयरिंग व्हील, दो ड्राइविंग मोड – इको और सिटी, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिमोट कीलेस एंट्री, आईटीपीएमएस फीचर्स होंगे.
Tata Punch प्योर
प्योर वर्जन में रियर एयर कंडीशनिंग वेंट, स्टीयरिंग व्हील पर लगे कंट्रोल, रियर डिफॉगर, एडजस्टेबल डे एंड नाइट इंटीरियर रियरव्यू मिरर, आर्मरेस्ट से लैस सेंटर कंसोल और भी बहुत कुछ शामिल हैं.
Tata Punch प्योर प्लस
प्योर प्लस ट्रिम में 20.32 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर, ड्राइवर सीट भी मिलती हैं.
Tata Punch एडवेंचर
एडवेंचर वेरिएंट में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने के लिए पुश बटन, रियर वाइपर और वॉशर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टाइलिश 15-इंच के व्हील, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और भी बहुत कुछ दिया गया है.
Tata Punch अकम्प्लिश्ड
अकम्प्लिश्ड वर्जन में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, 26.03 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, इंफिनिटी ग्लो एलईडी टेल लाइट्स, एक्सटेंडेड थाई सपोर्ट वाली सीटें, क्लाइमा टच ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल और भी बहुत कुछ शामिल हैं.
Tata Punch अकम्प्लिश्ड प्लस एस
अंत में, अकम्प्लिश्ड प्लस एस वेरिएंट में वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लाइट्स, 17.78 सेमी का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर और iRA कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
टाटा पंच फेसलिफ्ट 1.2 लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस होगी , जो मौजूदा मॉडल में भी उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त, इस सब-4 मीटर एसयूवी में टर्बो-पेट्रोल इंजन का नया ऑप्शन भी मिलेगा, हालांकि इसकी सटीक पावर आउटपुट अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है.