भारतीय कार निर्माता TATA मोटर्स कार बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई है. नवंबर 2025 में कंपनी ने मारुति सुजुकी के बाद सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची हैं, इसने हुंडई और महिंद्रा को पीछे रखा है. टाटा नेक्सॉन इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. खास बात ये है कि टाटा नेक्सॉन पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक सभी वर्जन में उपलब्ध है. अगर आप भी टाटा नेक्सॉन खरीदना चाहते हैं तो 10 हजार रुपए की EMI पर इसे घर लेकर आ सकते हैं.
Tata Nexon प्लान
Tata Nexon के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 9 लाख रुपए से शुरू है. इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 16 लाख रुपए तक जाती है. अगर आप इसका बेस मॉडल कम EMI पर खरीद सकते हैं. अगर आप 3 लाख रुपए का डाउनपेमेंट करते हैं और ब्याज की दर 10 प्रतिशत रहती है तो आपका लोन 6 लाख रुपए का हो जाएगा. अगर 7 साल के लिए कार फाइनेंस कराते हैं तो कार की EMI करीब 10 हजार रुपए तक बन जाएगी.
Tata Nexon की खूबियां
टाटा नेक्सॉन एक बड़ी और आरामदायक कॉम्पैक्ट SUV है. इसका लुक अच्छा है और इसके टॉप मॉडलों कई मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं, जैसे पैनोरमिक सनरूफ और JBL साउंड सिस्टम. इसमें BNCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं. इसकी राइड क्वालिटी बहुत अच्छी है. इसके पेट्रोल, डीजल और CNG इंजन अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं. हाई स्पीड पर भी यह SUV काफी स्थिर रहती है. इन सब वजहों से टाटा नेक्सॉन एक बढ़िया कॉम्पैक्ट SUV विकल्प बन जाती है.
बेस मॉडल के फीचर्स
Tata Nexon का बेस मॉडल स्मार्ट प्लस वेरिएंट 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 118 bhp की पावर देता है. इसकी ARAI माइलेज लगभग 17.44 kmpl है. इसमें 6 एयरबैग, ESP, LED हेडलैम्प्स और मैनुअल गियरबॉक्स जैसी जरूरी सुविधाएं स्टैंडर्ड मिलती हैं. कुल मिलाकर, यह मॉडल अपनी कीमत के हिसाब से सुरक्षा और जरूरी फीचर्स पर फोकस करता है.
10 हजार की EMI में आ जाएगी ये बेस्ट कार, इतना करना होगा डाउनपेमेंट
