टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) ईवी भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है, जिसने कुल बिक्री में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार किया है. साल 2020 में लॉन्च होने के बाद से टाटा नेक्सॉन ईवी को 1 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं. टाटा की कुल ईवी बिक्री 2.5 लाख यूनिट से ज्यादा है, जिसमें नेक्सॉन ईवी की बड़ी भूमिका रही है. अलग-अलग सेगमेंट में ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें होने की वजह से टाटा मोटर्स की भारतीय इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है.
सभी गाड़ियों में नेक्सॉन (Tata Nexon) ईवी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह टाटा की कुल कमाई बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है और कंपनी के लिए ज्यादा बिक्री लाने वाली कार बन चुकी है. यह उपलब्धि दिखाती है कि भारत के आम कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों को लोग अब ज्यादा पसंद करने लगे हैं. यहां आपको टाटा नेक्सॉन ईवी की वो 5 खूबियां बताते हैं, जिसकी वजह से कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
सबसे पहले आने का फायदा
टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था, जब इलेक्ट्रिक कारों को लोग ज्यादा स्वीकार नहीं कर रहे थे. यह देश की पहली स्वदेशी, आम लोगों के लिए बनी इलेक्ट्रिक एसयूवी थी. टाटा मोटर्स ने अपनी uniEVerse रणनीति का इस्तेमाल किया, जिसमें टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर नेक्सॉन ईवी के लिए पूरा सपोर्ट सिस्टम तैयार किया गया. कार बनाने के साथ-साथ, कंपनी ने पूरे देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया, जिससे ग्राहकों का भरोसा बढ़ा और उन्होंने नेक्सॉन ईवी खरीदने में रुचि दिखाई.
एक सुरक्षित कार
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) ईवी भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. इसे Global NCAP (GNCAP) और Bharat NCAP (BNCAP) दोनों से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस एसयूवी में मजबूत हाई-स्ट्रेंथ स्टील बॉडी दी गई है, जो टक्कर के समय यात्रियों को सुरक्षित रखती है. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और कई दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.
रेंज की चिंता खत्म
इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय सबसे बड़ी चिंता उसकी रेंज होती है. टाटा नेक्सॉन ईवी में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 489 किमी तक की रेंज देते हैं. इससे ग्राहकों की रेंज की चिंता काफी हद तक खत्म हो जाती है. 30 kWh बैटरी वाला मॉडल एक चार्ज में करीब 325 किमी तक चल सकता है, जो शहर में रोजाना चलाने के लिए अच्छा है.
शानदार डिजाइन और टेक्नोलॉजी
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) ईवी का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी भी मिलती है. मौजूदा जनरेशन नेक्सॉन ईवी में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसके इंटीरियर को प्रीमियम बनाते हैं. इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.
पैसा वसूल
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) ईवी की कीमत ₹12.49 लाख से ₹17.19 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस कीमत पर यह अपने कई मुकाबले वाली कारों से सस्ती पड़ती है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार होने की वजह से इसका रनिंग कॉस्ट करीब ₹11.5 प्रति किमी आता है, जो इसे और भी किफायती बनाता है. पेट्रोल-डीजल कारों के मुकाबले में मेंटेनेंस और ईंधन पर होने वाली बचत, और ऊपर बताए गए सभी कारण, टाटा नेक्सॉन ईवी को ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन और पैसा वसूल विकल्प बनाते हैं.
नंबर 1 बनी ये इलेक्ट्रिक कार, 1 लाख लोगों ने किया भरोसा
