हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश

हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश

चंडीगढ़। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer vacation )  की घोषणा की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे।

इसके बाद , सभी स्कूल पूर्व के वर्षों की भांति 1 जुलाई 2024 से खोले जाएंगे।

निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे उक्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें।