सरकार आपके द्वारः सुदूरवर्ती न्याय पंचायत पंजीटिलानी में प्रभारी मंत्री ने सुनी जन समस्याएं

सरकार आपके द्वारः सुदूरवर्ती न्याय पंचायत पंजीटिलानी में प्रभारी मंत्री ने सुनी जन समस्याएं

देहरादून:  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) की अध्यक्षता में सोमवार को विकासखंड कालसी स्थित पंजीटिलानी मिनी स्टेडियम में वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से आम जनता को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री (Subodh Uniyal) और जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिविर में लगाए गए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और देहरादून जिला सूचना अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रकाशित ”विकास पुस्तिका-2025” का विमोचन भी किया। शिविर में लगे विभागीय स्टालो पर 1286 से अधिक लोगों का लाभान्वित किया गया।

प्रभारी मंत्री (Subodh Uniyal) ने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक तक सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी, सरल एवं समयबद्ध ढंग से पहुँचे तथा कोई भी व्यक्ति बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप यह शिविर सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियो को समयबद्दता के साथ समस्याओ का निराकरण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) ने आश्वस्त किया कि जनता से संबंधित प्रत्येक विषय एवं समस्या पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएँ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित कुल 178 समस्याएँ प्रस्तुत की गईं। प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई एवं समाधान के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित न रखी जाए।

शिविर में 80 प्रतिशत अनुदान पर अज्जू तोमर (ग्राम सुपौऊ) एवं इन्द्र सिंह (ग्राम तारली) को पावर वीडर, सुनील तोमर (ग्राम कोटतारली) को चेक कटर तथा सुनील (ग्राम अस्टी) को आटा चक्की प्रदान की गई।”

शिविर में ग्राम पंजीटिलानी, सलगा, खमरौली, चिबोऊ, टिबोऊ, मलोऊ, चन्दोऊ, खोई, सुयोऊ, जिसऊ घराना आदि गांवों के ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, वन, शिक्षा, विद्युत, सोलर लाइट, आर्थिक सहायता, आपसी विवाद, मुआवजा आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।

ग्रामीणों द्वारा खमरौली–चिबऊ मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान डामरीकरण में घटिया सामग्री के उपयोग तथा वर्तमान में सड़क के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कोठा बैंड–पंजियां मोटर मार्ग एवं खमरौली मोटर मार्ग के निर्माण में वर्ष 2008 से कृषि भूमि एवं फलदार वृक्षों के दबान का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सड़कें लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी हैं। इस पर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि संयुक्त निरीक्षण कर वन-टाइम मेंटेनेंस के अंतर्गत मुआवजा प्रावधान सुनिश्चित किया जाए। क्षेत्रवासियों ने खमरोली-तिरोसैंण मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त व स्कवर बंद होने, पंजीटिलानी मिनी स्टेडियम लिंक मोटर मार्ग डामरीकरण व खमरोली-टीराछानी तक नई सडक निर्माण की मांग रखी। दोयरा से देऊ मोटर मार्ग निर्माण न होने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है, जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा।

ग्राम जिसऊ-घराना में एसीपी योजना से बरात घर स्वीकृत करने तथा गांव के मुख्य मार्ग से चलदा महाराज मंदिर तक सड़क किनारे सोलर लाइट लगाने की मांग पर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ग्राम बोहरी में नलकूप सोलर पंप की मोटर न लगने की शिकायत पर जल संस्थान को शीघ्र मोटर लगाने के निर्देश दिए। खमरोली में कई घरों में पानी न आने, अवैध कनेक्शन, लीकेज की समस्या पर एक्शन जल संस्थान को मौका मुआयना कर शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए। डांडा-खुरडी पंपिंग योजना के निर्माण पर एक्शन ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण इस योजना को विलोपित किया गया है।

पीएचसी कोटी व पंजीटिलानी में चिकित्सक की कमी और एंबुलेंस न होने की समस्या पर सीएमओ को समस्या का समाधान करने को कहा। प्रा.वि खराया का भवन जर्जर स्थिति की शिकायत पर मंत्री ने प्राथमिकता पर भवन ठीक कराने के निर्देश दिए। पंजीटिलानी श्रेत्र में शिक्षकों का समय पर स्कूल न आने शिकायत पर डीएम को जांच कराने को कहा।

ग्राम नराया, बोआ, कौथी के आसपास 4-5 गांव की छानियों में बिजली न होने की समस्या पर प्रभारी मंत्री ने गांव वालों को कनेक्शन के लिए आवेदन करने और विद्युत विभाग को तत्काल लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में अन्य विभागों से संबधित शिकायतों का निस्तारण भी किया।

बहुउद्देशीय शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक में 248, होम्योपैथिक में 231 तथा आयुर्वेदिक में 65 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में 57 लोगों का आधार अपडेशन, 18 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 18 लोगों की टीबी जांच एवं 50 आयुष्मान कार्ड मौके पर निर्गत किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 98 पशुपालकों को पशु औषधियाँ प्रदान की गईं। राजस्व विभाग ने 48 खाता खतौनी, 07 आय व 01 स्थायी प्रमाण पत्र जारी किए।

कृषि विभाग ने 137 तथा उद्यान विभाग ने 50 किसानों को कृषि यंत्र, बीज एवं पीएम किसान निधि का लाभ प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा वयोश्री योजना के अंतर्गत 75 वृद्वजनों को 310 सहायक उपकरण वितरित किए गए। साथ ही 08 लोगों की विभिन्न सामाजिक पेंशन मौके पर ही स्वीकृत कर ऑनलाइन की गई। जिला पूर्ति विभाग ने 42 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी और 21 आवेदन राशन कार्ड में नई यूनिट दर्ज कराने के लिए गए। पंचायती राज विभाग द्वारा किसान, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन तथा परिवार रजिस्टर से संबंधित 37 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त, डेयरी विभाग ने 17, बाल विकास विभाग ने 10 किशोरी किट, 03 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, एनआरएलएम ने 10, श्रम विभाग ने 56, पर्यटन 06, शिक्षा 35, उद्योग 15, वन विभाग 15, लीड बैंक 10, रीप 24, सेवायोजन 69, उरेड 40, विद्युत 13, सैनिक कल्याण 03, सहकारिता विभाग ने 40 लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया मा. मुख्यमंत्री की पहल पर जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत संचालित बहुउदेशीय शिविरों के माध्यम से अब तक जिले में 13 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के साथ ही ढाई हजार शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।

शिविर में राज्यमंत्री कुलदीप कुमार, उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रवीन चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय नौटियाल, जिप सदस्य दीवान सिंह व मधु चौहान, ब्लाक प्रमुख सावत्री चौहान, ज्येष्ठ प्रमुख मीना राठौर, कनिष्ठ उप प्रमुख प्रियंका चौहान, ग्राम प्रधान दयाराम शर्मा, क्रांति तोमर सहित जिलाधिकारी सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम प्रेम लाल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, सीएमओ डॉ एम के शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, सी ए ओ देवेंद्र सिंह, डीपीओ मीना विष्ट, जितेन्द्र कुमार, बीडीओ जगत सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।