ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने अपना शतक 165 गेंदों पर पूरा किया। सिडनी टेस्ट में जमाए शतक के साथ स्मिथ ने एशेज के इतिहास में 95 साल से कायम रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अब एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे मौजूदा एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में शतक लगाने वाले स्मिथ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ट्रेविस हेड ने भी शतक लगाया था।
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शतक तक पहुंचने में 11 चौके लगाए, जबकि एक छक्का जड़ा। ये उनके टेस्ट करियर का 37वां शतक है। इस शतक के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। राहुल द्रविड़ के 36 टेस्ट शतक हैं। द्रविड़ को पीछे छोड़ने के अलावा स्मिथ ने सिडनी में अपना 5वां टेस्ट शतक भी लगाया है।
एशेज में 95 साल का रिकॉर्ड टूटा
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सिडनी टेस्ट में शतक जमाकर एशेज में 95 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। वो अब सर डॉन ब्रैडमैन के बाद एशेज में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। स्मिथ से पहले दूसरे नंबर पर जैक होब्स थे, जिन्होंने साल 1908 से 1930 के बीच एशेज में 12 शतक लगाए थे। लेकिन अब स्मिथ एशेज में अपना 13वां शतक लगाते हुए होब्स से आगे निकल गए हैं। बड़ी बात ये है कि होब्स ने 41 टेस्ट में 12 शतक लगाए थे। जबकि स्मिथ ने भी अपने 41वे टेस्ट में ही 13वां शतक लगाते हुए होब्स का रिकॉर्ड तोड़ा है।
स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, द्रविड़ को पछाड़ एशेज में रचा इतिहास
