मुख्य सचिव ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों का किया निरीक्षण

मुख्य सचिव ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों का किया निरीक्षण

देहरादून। मुख्य सचिव (SS Sandhu) ने G-20 सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्य सचिव एसएस संधु (SS Sandhu) ने जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने आने वाले मेहमानों के आवागमन एवं सुरक्षा आदि समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी सोनिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।