LOP का मतलब ये नहीं कि कुछ भी बोलें… स्पीकर ने राहुल गांधी को टोका, संसद में हंगामा

LOP का मतलब ये नहीं कि कुछ भी बोलें… स्पीकर ने राहुल गांधी को टोका, संसद में हंगामा

लोकसभा में चुनाव सुधार पर विशेष चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने RSS का नाम लिया, राहुल ने कहा कि समानता की भावना से RSS को दिकक्त है। आरएसएस ने संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा कीजिए। LOP का मतलब ये नहीं कि कुछ भी बोलें।
राहुल (Rahul Gandhi) ने बहस की शुरुआत में खादी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश एक फैब्रिक की तरह ही है। कपड़ा कई धागों से बनता है। वैसे ही हमारा देश भी कई लोगों से मिलकर बना है। राहुल ने कहा कि देश के पहनावे में देश की झलक है। देश के सारे धागे एक जैसे और अहम हैं। देश के सभी लोग बराबर हैं।
LOP का मतलब ये नहीं कि कुछ भी बोलें- स्पीकर
इसके बाद राहुल (Rahul Gandhi) RSS का जिक्र करने लगे, जिसके बाद लोकसभा के स्पीकर को टोकना पड़ा। ओम बिरला ने कहा कि आप नेता विपक्ष का मतलब ये नहीं होता कि आप कुछ भी बोलें। आप चुनाव सुधार पर चर्चा करें। इसके बाद संसद में हंगामा होने लगा।
राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि वोट के लिए देश की संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में आरएसएस के लोग चांसलर बनाए जा रहे हैं। वीसी का चुनाव योग्यता से नहीं हो रहा है। EC, CBI और ED पर भी कब्जा हो गया है।
CEC को चुनने में सत्ता पक्ष की चलती है
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए सरकार पर निशाना साधा। नेता विपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग सत्ता के साथ मिला हुआ है। हमने इस बात के सबूत दिए। चुनाव आयोग पर कब्जा किया गया है। सरकार EC का इस्तेमाल कर रही है। लोकतंत्र खत्म करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग को चुनने के लिए नियम बदले गए। उन्होंने कहा कि CEC को चुनने में सत्ता पक्ष की चलती है। सत्ता पक्ष चुनाव आयोग को चला रहा है।
CEC को कंट्रोल करने का क्या मतलब
राहुल (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में ब्राजील की मॉडल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ब्राजील की मॉडल का नाम 22 बार वोटर लिस्ट में आया। एक महिला का नाम 200 बार वोटर लिस्ट में आया। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि CEC को कंट्रोल करने का क्या मतलब है। EC को CCTV फुटेज नष्ट करने की ताकत क्यों दी गई? CEC को सजा का प्रावधान क्यों हटा? हरियाणा चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि हरियाणा का चुनाव चोरी किया गया।