वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज पर संकट, NMC ने रद्द की MBBS की अनुमति

वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज पर संकट, NMC ने रद्द की MBBS की अनुमति

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल (Shri Mata Vaishno Devi Medical College) एक्सीलेंस (श्राइन बोर्ड मेडिकल कॉलेज) पर बड़ा एक्शन लिया है। NMC) ने मेडिकल कॉलेज की MBBS मान्यता रद्द कर दी है। यह कार्रवाई शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए की गई है। बताया जा रहा है कि कॉलेज को दी गई 50 MBBS सीटों की अनुमति तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई है।
NMC के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) ने 6 जनवरी को कॉलेज (Shri Mata Vaishno Devi Medical College) का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान संस्थान में न्यूनतम मानकों के गंभीर उल्लंघन पाए गए। आयोग ने इसे नियम-2023 का सीधा उल्लंघन मानते हुए कॉलेज को जारी किया गया लेटर ऑफ परमिशन (LoP) रद्द कर दिया। NMC की कार्रवाई के तहत कॉलेज की बैंक गारंटी भी जब्त की जाएगी। आयोग का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों को जमीन पर पूरी तैयारी और तय मानकों का पालन करना अनिवार्य है, तभी शैक्षणिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।
छात्रों के भविष्य पर नहीं पड़ेगा असर
NMC ने साफ किया है कि पहले से दाखिला ले चुके छात्रों के भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आयोग ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मौजूदा MBBS छात्रों को प्रदेश के अन्य मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में सुपरन्यूमेरी सीटों पर व्यवस्थित किया जाए। यह प्रक्रिया NMC के नियमों के तहत पूरी की जाएगी। इस फैसले को मेडिकल शिक्षा संस्थानों के लिए कड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। NMC अधिकारियों ने दोहराया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और छात्रों के हित सर्वोपरि रहेंगे।
मेडिकल कॉलेज में MBBS में नहीं होंगे एडमिशन
इधर, बजरंग दल जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने भी कॉलेज (Shri Mata Vaishno Devi Medical College) की मान्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे पर कार्रवाई की जाए। फिलहाल, 2025-26 सत्र के लिए श्राइन बोर्ड मेडिकल कॉलेज में MBBS की सभी 50 सीटों पर एडमिशन पूरी तरह से बंद रहेगा।