नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के परिवार में एक बार फिर खुशखबरी आई है। शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) मामा दादा बन गए हैं। उनके घर नन्ही लाडली लक्ष्मी का जन्म हुआ है। इस खुशी की जानकारी स्वयं शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए। अमानत मां। कोकिला अब दादी जी हैं और मैं दादा। कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची। अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा। 2025 में हमारे घर दो बेटियां आई — अमानत और ऋद्धि । 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ। स्वागतम लक्ष्मी। साधना शिवराज
घर आई ‘लाडली लक्ष्मी’… ‘मामा’ के घर गूंजी किलकारी, बड़ी बहू ने दिया बेटी को जन्म
