मई के महीने में जब डॉलर के मुकाबले में रुपया (Rupee) 84 के लेवल से ऊपर उठते हुए 83 के लेवल पर आया था, तब सभी को लगा था कि देश की करेंसी एक बार फिर से 80 के लेवल पर आकर मजबूत होगी। लेकिन तब से अब तक 7 महीने का समय बीत चुका है। इस दौरान डॉलर के मुकाबले में रुपया करीब 8 फीसदी तक लुढ़क चुका है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले में पहली बार 90 के लेवल को पार कर गया। जानकारों की मानें तो लोकल लेवल पर डॉलर की बढ़ती डिमांड और विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण रुपए में गिरावट देखने को मिली है।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रुपए (Rupee) में और गिरावट आएगी? जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले में और गिरावट देखने को मिल सकती है। जिसके 91 के लेवल के पार जाने के आसार हैं। वैसे फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती और आरबीआई एमपीसी के रुख को देखने के बाद रुपया अपनी चाल बदल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रुपया डॉलर के मुकाबले में किस लेवल पर कारोबार कर रहा है।
रुपया (Rupee) पहली बार 90 के पार
बुधवार को रुपया (Rupee) पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 के स्तर को पार कर गया और शुरुआती कारोबार में 6 पैसे गिरकर 90.02 पर आ गया। ऐसा बैंकों की ओर से हाई लेवल पर अमेरिकी डॉलर की खरीद जारी रखने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी जारी रहने के कारण हुआ। हालांकि, फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स के अनुसार, कमजोर डॉलर इंडेक्स और ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी ने इस भारी गिरावट को कम किया।
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में, रुपया (Rupee) डॉलर के मुकाबले 89.96 पर खुला और 90.15 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़क गया, लेकिन फिर कुछ सुधार के साथ 90.02 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 6 पैसे कम था।
मंगलवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे गिरकर 89.96 के लाइफटाइम लोअर लेवल पर बंद हुआ, जिसका मुख्य कारण सट्टेबाजों द्वारा लगातार शॉर्ट-कवरिंग और अमेरिकी करेंसी के लिए आयातकों की निरंतर मांग थी।
