रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपनी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों बुलेट 350 और क्लासिक 350 की कीमतें बढ़ा दी हैं. कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन दोनों बाइकों की लागत बढ़ गई थी, इसी वजह से कीमतें बढ़ाई गई हैं. यह बढ़ोतरी उस समय के बाद आई है, जब पिछले साल जीएसटी दरों में कटौती के बाद त्योहारों के सीजन से ठीक पहले कंपनी ने बुलेट 350 और क्लासिक 350 की कीमतें घटाई थीं.
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट 350 की कीमत में वेरिएंट के हिसाब से ₹1,628 से ₹2,025 तक की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा कीमत बढ़ोतरी ब्लैक गोल्ड रंग वाले वेरिएंट पर की गई है, जबकि बटालियन ब्लैक वेरिएंट पर सबसे कम बढ़ोतरी हुई है. मिलिट्री रेड वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इस पर कीमत नहीं बढ़ाई गई है. इसी तरह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में ₹1,540 से ₹1,835 तक की बढ़ोतरी हुई है. क्लासिक 350 के एमराल्ड वेरिएंट पर सबसे ज्यादा कीमत बढ़ी है, जबकि रेडिच रेड वेरिएंट पर सबसे कम बढ़ोतरी की गई है.
कंपनी ने बेचीं 1 लाख से ज्यादा बाइक
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने दिसंबर 2025 में भारतीय बाजार में कुल 93,177 मोटरसाइकिलें बेचीं. ब्रांड की सालाना आधार (YoY) बिक्री में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, क्योंकि पिछले साल इसी महीने यानी दिसंबर 2024 में कंपनी ने 67,891 यूनिट बेची थीं. दिसंबर 2025 में रॉयल एनफील्ड की कुल मासिक बिक्री 1,03,574 यूनिट रही, जो कि सालाना आधार पर 30 प्रतिशत ज्यादा है. इसकी वजह यह है कि दिसंबर 2024 में कंपनी ने कुल 79,466 यूनिट बेची थीं. हालांकि, निर्यात कारोबार में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. पिछले महीने भारत से 10,397 मोटरसाइकिलें एक्सपोर्ट की गईं, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 11,575 यूनिट था.
लाइन-अप बढ़ाने पर फोकस
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) दुनिया भर में अपने मॉडल लाइन-अप को तेजी से बढ़ाने पर काम कर रही है. पहले बताए गए आने वाले मॉडलों के अलावा, कंपनी फ्लाइंग फ्ली C6 को भी लॉन्च करेगी, जो एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक शहरी कम्यूटर बाइक होगी और यह रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी. इसे भारत में घरेलू बाजार में 2026 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, 2026 के अंत तक हिमालयन 750 भी पूरी तरह तैयार प्रोडक्शन मॉडल के रूप में पेश की जाएगी.
रॉयल एनफील्ड लवर्स को झटका, कंपनी ने दो बाइकों की कीमतों में की बढ़ोतरी
