60 दिन बाद आ रही है ये धांसू कार, लॉन्च से पहले ही मचाई हलचल

60 दिन बाद आ रही है ये धांसू कार, लॉन्च से पहले ही मचाई हलचल

Renault Duster 26 जनवरी 2026 को भारत में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर, इस दशक की शुरुआत तक भारत में बिकने वाली सबसे लोकप्रिय एसयूवी है. लोगों में नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर को लेकर उत्सुकता काफी ज़्यादा है.रेनॉल्ट डस्टर दमदार डिज़ाइन और डीजल इंजन की के लिए जानी जाती थी. देश के पुरानी कारों के बाजार में पुरानी रेनॉल्ट डस्टर भी लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं, भले ही इस मॉडल को कुछ साल पहले भारत में बंद कर दिया गया हो. इस एसयूवी की वापसी की पुष्टि ने देश में इस मॉडल को लेकर उत्साह को फिर से बढ़ा दिया है.

Renault Duster: डिजाइन और डायमेंशन

नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर वाहन निर्माता कंपनी के CNF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो पिछले मॉडल की तुलना में काफ़ी दमदार आर्किटेक्चर वाला है. ये SUV अपने मजबूत लुक के साथ पहले से ज़्यादा बड़ी, चौड़ी और बोल्ड दिखती है. भारत में लॉन्च होने वाली डस्टर में वही डिज़ाइन और कॉम्पैक्ट आकार जारी रहने की उम्मीद है, जो कीमत के लिहाज से महत्वपूर्ण है.

Renault Duster: इंटीरियर और फीचर्स

नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर में पिछले मॉडल की तुलना में नया और बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा, इसमें ADAS, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, ज़्यादा जगह वाला केबिन, बड़ा बूट स्पेस होगी. हालांकि, भारत में उपलब्ध होने वाले मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी अभी नहीं दी गई है.

Renault Duster: इंजन

भारत-स्पेक रेनॉल्ट डस्टर में 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन होने की उम्मीद है जो 128 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है. इससे ये एसयूवी किफायती होगी और देश में स्थानीय स्तर पर इसे बनाना आसान होगा. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार-स्पेक मॉडल में 1.6-लीटर इंजन, दो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.2 kWh की बैटरी वाला एक पूर्ण हाइब्रिड मॉडल है, लेकिन भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना कम है.