लॉन्च हुआ Jio का New Year धमाका प्लान, सालभर नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज

लॉन्च हुआ Jio का New Year धमाका प्लान, सालभर नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज

Reliance Jio ने नए साल से पहले Happy New Year 2026 ऑफर के तहत नए prepaid recharge plans लॉन्च कर दिए हैं. इन प्लान्स में अनलिमिटेड 5G, OTT सब्सक्रिप्शन और एआई सर्विस जैसे Google Gemini Pro शामिल किए गए हैं. कंपनी ने एक सालाना और दो मंथली प्लान्स पेश किए हैं, जो अलग-अलग यूजर जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. ये सभी प्लान Jio website, MyJio app और अन्य recharge platforms पर उपलब्ध हैं.
Hero Annual Recharge Plan: सालाना प्लान
Jio का Hero Annual Recharge plan 3,599 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसकी वैलिडिटी पूरे 12 महीने की है. इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं. यानी कि इस प्लान को एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको पूरे 365 दिनों तक रिचार्ज की टेंशन नहीं करने पड़ेगी. इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खासियत Google Gemini Pro का फ्री एक्सेस है, जिसकी वैल्यू Jio के मुताबिक 35,100 रुपये से ज्यादा बताई गई है. ज्यादा डाटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान सबसे किफायती माना जा सकता है.
Super Celebration Monthly Plan में OTT की भरमार
500 रुपये की कीमत वाला सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड 5G, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान में YouTube प्रीमियम, JioHotstar, Amazon Prime Video, Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, डिस्कवरी+, Sun NXT, फैनकोड और कई क्षेत्रीय ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. इसके साथ Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जो इसे कंटेंट और AI पसंद करने वाले पॉपुलर के लिए खास बनाता है.
103 रुपये वाला Flexi Pack किसके लिए है
Jio का सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर 2026 फ्लेक्सी पैक 103 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च हुआ है। रोज 5GB डेटा मिलता है, लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का फायदा लेकर कंपनी ने इसमें साफा जानकारी नहीं दी है. इस प्लान में Gemini Pro शामिल नहीं है, लेकिन ग्राहक हिंदी, अंतर्राष्ट्रीय या क्षेत्रीय मनोरंजन पैक में से एक चुन सकते हैं. यह प्लान सेकेंडरी सिम या सीमित उपयोग वाले ग्राहकों के लिए ज्यादा उपयुक्त माना जा सकता है.