जनवरी 2026 यानी अगले महीने शानदार फीचर्स के साथ कई नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च होने वाले हैं. Realme 16 Pro Series की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया गया है, इस सीरीज में Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G को उतारा जाएगा.
इस सीरीज के लिए कंपनी ने जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने वादा किया है कि इस हैंडसेट को तीन साल एंड्रॉयड ओएस अपडेट्स और चार साल एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच का भी सपोर्ट मिलेगा.
Realme 16 Pro Series Launch Date in India
कंपनी ने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए इस अपकमिंग सीरीज की लॉन्च तारीख के बारे में जानकारी दी है. इस सीरीज को 6 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ये बात भी कंफर्म हो गई है कि लॉन्च होने के बाद ग्राहक इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Flipkart से खरीद पाएंगे.
Realme 16 Pro Series Specifications (कंफर्म)
पोस्ट में न केवल डेट बल्कि ये भी बताया गया है कि ये सीरीज 200 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट मास्टर जैसी खूबी से लैस होगी. इस सीरीज को मास्टर गोल्ड और मास्टर ग्रे दो कलर ऑप्शन्स में उतारा जाएगा. इस अपकमिंग सीरीज के लिए Flipkart और रियलमी डॉट कॉम पर अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं. रियलमी की ये लेटेस्ट सीरीज रियलमी यूआई 7.0 पर काम करेगी.
चिपसेट की बात करें तो इस सीरीज को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि स्नैपड्रैगन के कौन से चिपसेट के साथ इस नई सीरीज को लाया जाएगा. इसके अलावा इस सीरीज में एआई एडिट जिनी 2.0 का भी सपोर्ट मिलेगा. प्रोसेसर, बैटरी, सेल्फी कैमरा और डिस्प्ले से जुड़ी डिटेल्स से पर्दा उठना अभी बाकी है.
200MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ तहलका मचाएगी ये सीरीज, इस दिन होगी भारत में लॉन्च
