रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आम जनता को न्यू ईयर गिफ्ट देते हुए रेपो रेट (RBI Repo Rate) में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है. रेपो रेट में कटौती से आप लोगों की ईएमआई पर इसका सीधा असर पड़ेगा, जो लोग कार की ईएमआई चुका रहे हैं उन लोगों की ईएमआई अब पहले की तुलना कम कर दी गई है. 2025 में इससे पहले आरबीआई ने फरवरी 2025, अप्रैल 2025 और जून 2025 में रेपो रेट को कम किया था, चलिए आपको कैलकुलेशन के जरिए समझाते हैं कि पहले आप कितनी ईएमआई चुका रहे थे और
अब RBI के इस फैसले के बाद आपकी Car Loan EMI कितनी हो जाएगी?
SBI की साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 13 अक्टूबर 2025 से कार लोन (Car Loan) की न्यूनतम ईएमआई 8.75 प्रतिशत थी और अब रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट के कम होने के बाद कार लोन 8.50 प्रतिशत हो जाएगा. आइए आपको नए और पुराने दोनों ही दरों के हिसाब से आपकी गाड़ी की ईएमआई कैलकुलेट करके बताते हैं.
10 लाख के लोन पर कितनी EMI (पुराना बनाम नई)
अगर किसी व्यक्ति ने 10 लाख की गाड़ी के लिए 5 साल का लोन (Car Loan) लिया हुआ है तो पहले 8.75 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से प्रतिमाह 20 हजार 673 रुपए की ईएमआई जाती थी. अब नए 8.50 प्रतिशत ब्याज दर के बाद आपकी प्रतिमाह ईएमआई 20 हजार 517 रुपए हो जाएगी, यानी 10 लाख रुपए के लोन पर अब आपको हर महीने 120 रुपए कम चुकाने होंगे.
15 लाख के लोन पर कितनी EMI (पुराना बनाम नई)
अगर 15 लाख की गाड़ी के लिए 5 साल का लोन (Car Loan) लिया हुआ है तो पहले 8.75 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से प्रतिमाह 30 हजार 956 रुपए की ईएमआई जाती थी. अब नए 8.50 प्रतिशत ब्याज दर के बाद आपकी प्रतिमाह ईएमआई 30 हजार 775 रुपए हो जाएगी, यानी 15 लाख रुपए के लोन पर अब आपको हर महीने 181 रुपए कम चुकाने होंगे.
20 लाख के लोन पर कितनी कम हुई EMI (पुराना बनाम नई)
अगर 20 लाख की कार के लिए 5 साल का लोन (Car Loan) लिया हुआ है तो 8.75 प्रतिशत की पुरानी ब्याज दर के हिसाब से प्रतिमाह 41 हजार 274 रुपए की ईएमआई जाती थी. अब नए 8.50 प्रतिशत ब्याज दर के बाद आपकी प्रतिमाह ईएमआई 41 हजार 033 रुपए हो जाएगी, यानी 20 लाख रुपए के लोन पर अब आपको हर महीने 241 रुपए कम चुकाने होंगे.
कार लोन हुआ सस्ता! देखें 15 लाख की गाड़ी पर नई EMI
