रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 2 दिन के भारत दौरे पर आज गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनकी इस बहुप्रतिक्षित यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर लगी हुई है। दिल्ली में भी हलचल तेज हो गई है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पुतिन के दिल्ली पहुंचने से पहले कहा कि सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष विदेशी प्रतिनिधियों से मिले। उन्होंने कहा कि विपक्ष भी देश का प्रतिनिधित्व करता है।
राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की संभावना पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद परिसर के बाहर कहा, “जो भी बाहर से आते हैं, उनकी नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक होती है, और यही देश की परंपरा रही है, लेकिन आजकल यह होता कि विदेशी गणमान्य व्यक्ति यहां आते हैं या जब मैं कहीं भी बाहर जाता हूं तो सरकार उनको सुझाव देती है कि नेता प्रतिपक्ष (LoP) से नहीं मिलना चाहिए, तो यह(सरकार) उनकी नीति है।”
उन्होंने (Rahul Gandhi) आगे कहा कि ये हर बार ऐसा करते हैं। संबंध तो सबके साथ है। हम भी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं सिर्फ सरकार ही प्रतिनिधित्व नहीं करती है। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिले।”
इसी तरह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार को घेरते हुए कहा, “यह प्रोटोकॉल होता है कि कोई भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष से मिलते हैं, लेकिन अब इस प्रोटोकॉल का उल्टा होता है। इस सरकार की सभी नीतियां इसी आधार पर हैं। वो किसी और आवाज को उठने ही नहीं देना चाहते हैं और किसी और का पक्ष नहीं सुनना चाहते। वो प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं।”
