चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor ने घरेलू मार्केट में अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन Honor Power 2 लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 10,080mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8500 Elite प्रोसेसर से लैस है और इसमें 12GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलता है. Honor Power 2 प्रीमियम डिजाइन और मजबूत स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है.
Honor Power 2: कीमत
Honor Power 2 की चीन में शुरुआती कीमत CNY 2,699 रखी गई है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. वहीं 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 है. भारतीय करेंसी में इसकी कीमत लगभग 35,000 से 39,000 रुपये के बीच बैठती है. यह स्मार्टफोन 9 जनवरी से Honor के ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन Phantom Black, Snowfield White और Rising Sun Orange कलर ऑप्शन में आता है.
Honor Power 2: स्पेसिफिकेशन
Honor Power 2 में 6.79 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1200×2640 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिस्प्ले में 3840Hz PWM डिमिंग, HDR और 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट भी दिया गया है. फोन में Android 16 पर आधारित MagicOS 10 मिलता है. फोन में MediaTek Dimensity 8500 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Mali-G720 MC8 GPU मिलता है. इसमें C1+ नेटवर्क चिप के साथ IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिलती है.
Honor Power 2: कैमरा
Honor Power 2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है. फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. कैमरा फीचर्स में AI फोटोग्राफी, नाइट मोड, टाइम लैप्स, हाई-रेजोल्यूशन मोड और वॉइस शटर जैसे ऑप्शन शामिल हैं.
Honor Power 2: बैटरी
Honor Power 2 की सबसे बड़ी ताकत इसकी 10,080mAh की बैटरी है. यह बैटरी 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 6, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
10080mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन हुआ लॉन्च , मिलती है 512GB की स्टोरेज
