प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी से ली धरालीआपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी से ली धरालीआपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में मंगलवार को आयी प्राकृतिक आपदा तथा राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

श्री धामी (CM Dhami) ने बातचीत के दौरान श्री को बताया कि राज्य सरकार राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके।

प्रधानमंत्री ने श्री धामी (CM Dhami) को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। बातचीत के बाद, मुख्यमंत्री धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुयी क्षति का निरीक्षण करने के लिए सहस्त्रधारा हेलीपैड से निकल गये।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी में आयी इस आपदा से धराली और हर्षिल दोनों ही क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। हर्षिल के तेलगाड में भी बादल फटा, जिससे सेना के कैंप को बहुत नुकसान पहुंचा है। मलबे की चपेट में आने से सेना की चौकियां और कुछ बंकर दब गए हैं। हालांकि जवानों के हताहत होने की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं के अनुसार धराली में करीब 25 से 30 लोग लापता हैं और लगभग 20 से 25 होटल तथा दुकानें क्षतिग्रस्त हुयी हैं।

सेब की बागवानी के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र में बागवानी भी बुरी तरह प्रभावित हुयी है। सड़कें भी जगह, जगह टूट गईं या बह गई हैं।

इसलिए राहत दलों को घटना स्थल तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गंगोत्री तक लाइनें टूट जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद है। प्रशासन नुकसान का आकलन कर राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।