PM मोदी-प्रियंका गांधी की संसद में मुलाकात, लगे ठहाके

PM मोदी-प्रियंका गांधी की संसद में मुलाकात, लगे ठहाके

संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। सत्र के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बीच संसद भवन में ही मुलाकात हुई। इस दौरान प्रियंका गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड को लेकर चर्चा हुई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने पर संसद भवन में अपने चेंबर में पार्टियों के नेताओं और लोकसभा सांसदों के साथ मीटिंग की थी। इसी दौरान सभी नेता वहां पहुंचे थे।
शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू की गई। हालांकि वंदे मातरम के तुरंत बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इस दौरान अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान सदन की उत्पादकता 111 प्रतिशत रही है।
संसद में गुरुवार रात 12.30 बजे राज्यसभा से VB-G RAM G बिल पास हो गया था। बिल का विरोध करते हुए तमाम विपक्षी सांसदों ने बहस के दौरान जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही बिल के पास होने से पहले ही सांसद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए और धरने पर बैठ गए।