पार्टी को और मजबूत करेंगे… पीएम मोदी ने नितिन नबीन को दी बधाई

पार्टी को और मजबूत करेंगे… पीएम मोदी ने नितिन नबीन को दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को बिहार के मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया। पार्टी की पार्लियामेंट्री कमिटी ने इस फैसले की घोषणा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने नितिन नबीन (Nitin Nabin) को बधाई देते हुए उन्हें एक मेहनती कार्यकर्ता कहा।
सोशल साइट एक्स पर पीएम मोदी (PM Modi ) ने नितिन नबीन को लेकर कहा, वह एक युवा और मेहनती नेता हैं जिनके पास अच्छा ऑर्गनाइजेशनल अनुभव है और बिहार में MLA और कई टर्म्स के मंत्री के तौर पर उनका शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए लगन से काम किया है।

Shri Nitin Nabin Ji has distinguished himself as a hardworking Karyakarta. He is a young and industrious leader with rich organisational experience and has an impressive record as MLA as well as Minister in Bihar for multiple terms. He has diligently worked to fulfil people’s…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2025

उन्होंने (PM Modi ) कहा कि वह अपने विनम्र स्वभाव और काम करने के ज़मीनी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। मुझे विश्वास है कि उनकी एनर्जी और डेडिकेशन आने वाले समय में हमारी पार्टी को मजबूत करेगी। BJP के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट बनने पर उन्हें बधाई।
नबीन को राजनीति और प्रशासन का लंबा अनुभव
पिछले महीने हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान, नितिन नबीन ने बांकीपुर विधानसभा सीट जीती थी और बिहार के नीतीश सरकार में सड़क परिवहन मंत्री हैं। वह पिछले पांच बार से विधायक हैं और उनके पास प्रशासन और राजनीतिक का लंबा अनुभव है। युवा मोर्चा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रभारी के रूप में काम किया था और पार्टी को जीत दिलाई थी।