पंकज बनेंगे यूपी बीजेपी के नए ‘चौधरी’, CM योगी बने प्रस्‍तावक; निर्विरोध चुना जाना तय

पंकज बनेंगे यूपी बीजेपी के नए ‘चौधरी’, CM योगी बने प्रस्‍तावक; निर्विरोध चुना जाना तय

उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल रविवार 14 दिसंबर को होगा। इसी के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा। हालांकि पंकज चौधरी के अलावा किसी ने नामांकन फॉर्म नहीं लिया है। यही वजह है कि बहुत कम चांस हैं कि मतदान कराया जाए।
यूपी में अध्यक्ष ओबीसी वर्ग से ही होगा। ऐसा माना जा रहा है कि ओबीसी वर्ग के कुर्मी जाति के नेताओं को प्राथमिकता दी जा सकती है। अध्यक्ष पद के रेस में सबसे ऊपर नाम पंकज चौधरी का ही है। पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) आज जब दिल्ली से लखनऊ पहुंचे तो यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) का अध्यक्ष बनना तय
पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) का अध्यक्ष बनना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि नामांकन दाखिल करने की समय सीमा दोपहर 3 बजे तक ही थी। पंकज के अलावा किसी ने न तो फॉर्म लिया है और न ही जमा किया है। ऐसे में संभव है कि चुनाव न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि पंकज के सामने दूसरा कोई नहीं है। हालांकि नए अध्यक्ष का ऐलान कल ही किया जाएगा।
पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) और योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ और पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) दोनों ही गोरखपुर क्षेत्र से आते हैं। पंकज चौधरी पूर्वी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से 7वें बार के सांसद हैं। उन्होंने पार्षद चुनाव से राजनीति की शुरुआत की। गोरखपुर के डिप्टी मेयर रहे और फिर 1991 में पहली बार सांसद बने। इलाके की राजनीति में शुरुआत से ही योगी आदित्यनाथ से पंकज चौधरी की प्रतिस्पर्धा रही है। पंकज चौधरी के अध्यक्ष पद पर बैठने को यूपी की राजनीति में योगी आदित्यनाथ से शक्ति संतुलन के तौर पर देखा जा रहा है। पंकज चौधरी को बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के रिप्रेजेंटेटिव के तौर माना जा रहा है।
पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) से कल उनके आवास पर रात 9 बजे उत्तर प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने मुलाकात की। 14 दिसंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नए अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा। रमापति राम त्रिपाठी से मुलाकात के बाद पंकज चौधरी ने गोरखपुर क्षेत्र के ही बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान के घर जाकर डिनर मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक पंकज चौधरी को विगत रविवार को ही शाम 6 बजे बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभालने का आग्रह किया था।