Nothing Phone 3a Lite तैयार, भारत में इस दिन होगा धमाका

Nothing Phone 3a Lite तैयार, भारत में इस दिन होगा धमाका

Nothing ने आखिरकार अपने लेटेस्ट Nothing Phone 3a Lite की इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. यह स्मार्टफोन 27 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा और Flipkart के साथ रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा. फोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिप और AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा चुका है. इंडिया वेरिएंट भी ग्लोबल मॉडल की तरह ही Black और White कलर ऑप्शन में आएगा. यह Nothing Phone 3a सीरीज का नया और किफायती मॉडल होगा.

लॉन्च डेट और कीमत

Nothing ने सोमवार को घोषणा की कि Phone 3a Lite भारत में 27 नवंबर को लॉन्च होगा. टीजर में फोन के ब्लैक और व्हाइट कलर दिखाए गए हैं, जो ग्लोबल मॉडल जैसे ही हैं. ग्लोबल मार्केट में इसका 8GB+128GB वेरिएंट EUR 249 यानी करीब Rs 25,600 में लॉन्च हुआ था, जबकि 8GB+256GB वेरिएंट EUR 279 यानी लगभग Rs 28,700 में उपलब्ध है. भारत में इसी रेंज के आसपास कीमत रहने की उम्मीद की जा रही है. यह Nothing Phone 3a सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होने वाला है.

Nothing Phone 3a Lite: स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 3a Lite में 6.77 इंच का फुल-एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट होगा. डिस्प्ले 3000 निट्स की पीक HDR ब्राइटनेस और 1000Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा. ग्लोबल मॉडल की तरह ही इसमें 4nm MediaTek Dimensity 7300 Pro चिप मिल सकती है, जिसे 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. फोन में माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे स्टोरेज 2TB तक बढ़ाई जा सकती है.

कैमरा सिस्टम और बैटरी फीचर्स

फोन के बैक में Glyph Light इंडिकेटर मौजूद है, जो इसे Nothing की पहचान वाला यूनिक डिजाइन देता है. कैमरे की बात करें तो इसके ट्रिपल रियर यूनिट में 50MP f/1.88 मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है. फ्रंट में 16MP फ/2.45 सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह इसे ऑल-राउंडर बजट-प्रीमियम स्मार्टफोन बनाती है.