नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने नगर पंचायत अमिला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने योजना के अंतर्गत 1156 लाभार्थियों के बैंक खातों में आवास निर्माण की प्रथम किश्त के रूप में एक लाख रुपये की धनराशि पहुंचने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि जिन पात्र लोगों को अभी आवास का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रक्रिया निरंतर चल रही है और शीघ्र ही उन्हें भी योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास योजना से वंचित नहीं रहेगा। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और ए.के. शर्मा की गारंटी है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, वंचित और जरूरतमंदों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इसके अंतर्गत पात्र व्यक्ति आसानी से लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत बिल राहत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया है, वे इस योजना का अवश्य लाभ उठाएं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान रीना देवी, सोनी गुप्ता,लालमुनि,शांति देवी, ज्ञांती,परमी, सोनिया, सुशीला, विमला एवं प्रमिला आदि लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इसके पश्चात मंत्री श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती सुखिया सहित अनीता, तेतरी, अनु, चेतन के मकान निर्माण हेतु भूमि पूजन सामूहिक रूप से किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री श्री शर्माने अमिला इंटर कॉलेज स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अलगू राय शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर विकास विभाग की आकांक्षी नगर योजना के अंतर्गत नवनिर्मित डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक/लाभार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
