मेरे से क्या लेना-देना… मुस्तफिजुर को लेकर मोहम्मद नबी का तीखा जवाब

मेरे से क्या लेना-देना… मुस्तफिजुर को लेकर मोहम्मद नबी का तीखा जवाब

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi )  इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में  अपने 19 साल के बेटे हसन ईसाखिल के साथ बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में है। साथ में खेलने वाली बाप-बेटे की ये क्रिकेट इतिहास की पहली जोड़ी है। नबी और उनके बेटे हसन दोनों ही BPL में नोआखाली एक्सप्रेस टीम का हिस्सा हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद मोहम्मद नबी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो वो मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman ) को लेकर पूछे एक सवाल पर भड़क उठे। उनका गुस्सा कैमरे में कैद हो गया।
बांग्लादेश में गुस्साए मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi )
मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi ) से मुस्तफिजुर रहमान को लेकर उनके IPL से निकाले जाने के BCCI के फैसले पर सवाल हुआ? उनसे पूछा गया कि क्या मुस्तफिजुर रहमान के साथ जो हुआ वो ठीक है? पत्रकार से इतना सुनते ही मोहम्मद नबी तमतमा उठे और दो टूक जवाब दिया। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि इस सवाल का मेरे से क्या लेना देना? मेरा मुस्तफिर रहमान से क्या लेना? ये सवाल मुझसे संबंधित है ही नहीं तो मैं इसका जवाब क्यों दूं?
मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या के विरोध में BCCI ने IPL से बाहर करने का फैसला किया। BCCI के इस एक्शन के बाद BCB ने भारत में T20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले ना खेलने की ICC के सामने गुहार लगाई, जिसे ठुकरा दिया गया है। बांग्लादेश चाहता था कि उसके मुकाबलों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए जो कि टूर्नामेंट का दूसरा मेजबान है। लेकिन, ICC ने कहा कि उसे अपने मुकाबले तय शेड्यूल से ही खेलने होंगे।
वैसे क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के वेन्यू बदलेंगे मगर वो श्रीलंका शिफ्ट नहीं होंगे। उन्हें कोलकाता और मुंबई से हटाकर चेन्नई और तिरुवनंतपुरम शिफ्ट किया जा सकता है।