WhatsApp पर आया ‘मिस्टर इंडिया’ वाला फीचर, ये है कमाल की ट्रिक

WhatsApp पर आया ‘मिस्टर इंडिया’ वाला फीचर, ये है कमाल की ट्रिक

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में सबसे पॉपुलर है WhatsApp,ये ऐप यूं ही इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ. इस ऐप ने हमेशा सी ही यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस पर फोकस किया है, यही वजह है कि ऐप में यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़क एक फीचर्स मिलते हैं. चैट करते हुए कई बार लगता था कि काश ऐसा भी कोई ऑप्शन होता कि मैसेज भेजने के कुछ समय बाद मैसेज मिस्टर इंडिया की तरह चैट से गायब हो जाता, अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो अब ऐसा मुमकिन है क्योंकि व्हाट्सऐप में एक ऐसा कमाल का फीचर मिलता है. बहुत से लोगों को ये कमाल की ट्रिक नहीं पता है, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आपका
भेजा हुआ WhatsApp Message चैट से गायब हो सकता है?
इस ट्रिक का नाम है WhatsApp Disappearing Messages, इस ट्रिक का अगर आप भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले सेटिंग में एक छोटा सा बदलाव करना होगा. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं?
WhatsApp Trick: ऐसे करें यूज
व्हाट्सऐप ओपन करें, ऐप खोलने के बाद उस व्यक्ति के नाम पर टैप करें जिन्हें आप मैसेज करना चाहते हैं.
चैट ओपन होने के बाद आपको राइड साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है, यहां डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर नजर आएगा.
जैसे ही आप डिसअपीयरिंग मैसेज पर क्लिक करेंगे आपको 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन और ऑफ करने का ऑप्शन नजर आएगा.
मान लीजिए कि आपने इसमें से 24 घंटे वाला ऑप्शन चुना, सेटिंग में इस बदलाव को करने के बाद आप जब सामने वाले को मैसेज भेजेंगे तो वो मैसेज सामने वाले के चैट से 24 घंटे बाद खुद ब खुद गायब हो जाएगा. इस ट्रिक का इस्तेमाल आप इंडीविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए कर सकते हैं.