महिंद्रा अपनी नई एनयू आईक्यू मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एसयूवी लाइन-अप को नए मॉडलों के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. इस साल की शुरुआत में पेश किए गए कॉन्सेप्ट मॉडलों में से, महिंद्रा विजन एस अब प्रोडक्शन के सबसे करीब है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का रोड टेस्टिंग शुरू हो चुका है.स्कॉर्पियो के छोटे वेरिएंट के रूप में पेश की गई विजन एस (Mahindra Vision S ), नई टाटा सिएरा को सीधी टक्कर देगी.
Mahindra Vision S
महिंद्रा विजन एस कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए टेस्ट मॉडल में एक मजबूत और बॉक्सी आकार दिखाई देता है. इसमें सीधा फ्रंट, फ्लैट बोनट और एक दमदार लुक है. एसयूवी में गोल हेडलाइट्स और वर्टिकल ग्रिल हैं, जो इसे एक रफ एंड टफ लुक देते हैं. थार रॉक्स की तरह इसमें भी एलईडी डीआरएल (डिजिटल लाइट्स) हेडलाइट्स में इंटीग्रेट होने की उम्मीद है.नीचे ग्रिल पर एक रडार यूनिट दिखाई दे रही है, जो मॉडल में ADAS सुविधाओं की उपस्थिति का संकेत देती है.
रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन से लैस
विजन एस की सबसे खास विशेषताओं में से एक इसका उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस है. बड़े पहिए, हाई-प्रोफाइल टायर और लंबी-यात्रा वाले सस्पेंशन सेटअप से ये संभव हो पाता है. उम्मीद है कि महिंद्रा इसमें 5-लिंक रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन भी देगी.साइड से देखने पर, एसयूवी में उभरे हुए व्हील आर्च, सपाट डोर पैनल, फ्लश डोर हैंडल और एक सपाट छत मिलती है. बड़ा ग्लास एरिया और रियर क्वार्टर विंडो अंदर से अच्छी विजिबिलिटी देते हैं. पीछे का डिजाइन पूरी तरह से एसयूवी जैसा दिखता है।
डुअल-टोन स्टीयरिंग व्हील
पीछे की तरफ, महिंद्रा विजन एस (Mahindra Vision S ) में टेल लैंप और एक रियर विंडस्क्रीन मिलती है. बंपर का डिजाइन आसान दिखता है, जबकि टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील इसके स्पोर्टी और ऑफ-रोड लुक को और बढ़ाता है. कुल मिलाकर, रियर डिज़ाइन क्लासिक एसयूवी लुक को बरकरार रखता है.पहले सामने आई इंटीरियर की कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि विजन एस में प्रीमियम और तकनीक से लैस केबिन होगा. एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ इसकी प्रमुख विशेषताओं में से एक है. डैशबोर्ड में लगभग 2.3 इंच की दो स्क्रीन होंगी.इस एसयूवी में नया थ्री-स्पोक डुअल-टोन स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड डिजाइन भी दिया गया है. केबिन में सॉफ्ट-टच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे प्रीमियम अनुभव और भी बढ़ जाता है.
Mahindra Vision S फीचर्स
महिंद्रा विजन एस (Mahindra Vision S) में कई फीचर्स देने की संभावना है. इनमें सीट हीटिंग, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑफ-रोड ड्राइव मोड्स और डिफरेंशियल लॉक सिस्टम शामिल हो सकते हैं. हाई वेरिएंट में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल सकता है.महिंद्रा ने अभी तक विजन एस के आधिकारिक इंजन विकल्पों की जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि, उम्मीद है कि ये पहले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी. इनमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हो सकते हैं. हाइब्रिड और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेरिएंट बाद में पेश किए जा सकते हैं.
टेस्टिंग के दौरान दिखी इस कार की झलक, Tata Sierra को देगी टक्कर
