ठंड में लो फ्यूल लेवल होता है खतरनाक, वजह चौंका देगी

ठंड में लो फ्यूल लेवल होता है खतरनाक, वजह चौंका देगी

सर्दियों में अपनी कार या बाइक में कम फ्यूल (Low Fuel) रखना कई तरह की दिक्कतें पैदा कर सकता है. तापमान गिरते ही वाहन के फ्यूल सिस्टम पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है और कम फ्यूल लेवल इस खतरे को और बढ़ा देता है. ऐसे मौसम में टैंक को लगभग फुल रखना आपकी गाड़ी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. चलिए जानते हैं क्यों सर्दियों में लो-फ्यूल लेवल से बचना जरूरी होता है.
कम फ्यूल (Low Fuel) लेवल क्यों है नुकसानदायक?
ठंड के मौसम में वाहन के फ्यूल टैंक के अंदर तापमान तेजी से गिरता है. अगर टैंक में फ्यूल (Low Fuel) कम है तो इसके अंदर नमी (कंडेनसेशन) बनने लगती है. ये नमी धीरे-धीरे पानी की बूंदों में बदल जाती है, जो फ्यूल में मिलकर उसकी क्वालिटी को खराब कर देती है. पानी मिल जाने से इंजन मिसफायर, नॉकिंग या स्टार्टिंग प्रॉब्लम जैसी दिक्कत होने लगती है.
सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब ये पानी फ्यूल लाइनों में पहुंचकर जमने लगता है. पानी जमते ही फ्यूल लाइन ब्लॉक हो जाती है और कार स्टार्ट ही नहीं होती. खासकर सुबह-सुबह ठंड में ये परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है.
फ्यूल पंप पर भी पड़ता है बुरा असर
फ्यूल पंप को ठंडा रहने के लिए फ्यूल की जरूरत होती है. जब टैंक लगभग खाली हो जाता है, तो पंप लगातार गर्म होने लगता है. लंबे समय तक ऐसा होने पर फ्यूल पंप खराब होने का खतरा बढ़ जाता है, जिसकी मरम्मत काफी महंगी पड़ सकती है.इसलिए सर्दियों में कम फ्यूल (Low Fuel) लेकर गाड़ी चलाना वाहन की उम्र भी कम कर देता है.
इमरजेंसी में काम आता है फुल टैंक
सर्दियों में कई बार ट्रैफिक जाम या खराब मौसम के कारण लोग रास्ते में फंस जाते हैं. ऐसे में फुल टैंक होने पर गाड़ी देर तक चल सकती है और हीटर इस्तेमाल करके आप खुद को गर्म रख सकते हैं. वहीं, कम फ्यूल वाला वाहन ऐसी स्थिति में बड़ी परेशानी बन सकता है.
कुछ अतिरिक्त टिप्स
चाहें तो फ्यूल एडिटिव्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो जमने से रोकते हैं.
गाड़ी को रात में खुले में खड़ा करने के बजाय शेड में रखें.
सुबह गाड़ी स्टार्ट करते समय थोड़ी देर वॉर्मअप जरूर दें.