तुर्किये में विमान हादसे (Plane Crash) में लीबिया के सैन्य प्रमुख (मिलिट्री चीफ) मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबे ने तुर्किये में हुए विमान हादसे के बारे में जानकारी दी है। प्राइवेट जेट में लीबिया के मिलिट्री चीफ, चार अन्य अधिकारी और तीन क्रू मेंबर्स थे। क्रैश होने के बाद विमान में सवार सभी लोग मारे गए। लीबियाई अधिकारियों ने बताया कि क्रैश (Plane Crash) का कारण विमान में तकनीकी खराबी थी।
लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबे ने विमान हादसे (Plane Crash) में देश के सैन्य प्रमुख (मिलिट्री चीफ) मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। यह हादसा मंगलवार शाम उस समय हुआ, जब लीबियाई प्रतिनिधिमंडल तुर्किये की राजधानी अंकारा से आधिकारिक दौरे के बाद अपने देश लौट रहा था। प्रधानमंत्री दबीबे ने इस घटना को दुर्घटनापूर्ण और बेहद दुखद बताते हुए कहा कि यह लीबिया के लिए एक बड़ी क्षति है।
हादसे के कारणों की जांच जारी है। इस घटना को लीबिया की सुरक्षा और राजनीति के लिहाज से गंभीर झटका माना जा रहा है। लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबे इस घटना को लेकर तुर्किये राष्ट्रपति और वहां के अन्य नेताओं और अधिकारियों के संपर्क में हैं। हादसे में मारे गए चार अन्य अधिकारी अल-फितौरी घ्रैबिल, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब और चीफ ऑफ स्टाफ के कार्यालय में सैन्य फोटोग्राफर मोहम्मद उमर अहमद महजूब थे।
उड़ान के 40 मिनट बाद ही टूटा संपर्क
तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया, विमान ने मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। करीब 40 मिनट बाद ही विमान से संपर्क टूट गया था। इसके बाद हादसे (Plane Crash) की जानकारी मिली। लीबियाई मिलिट्री चीफ और चार अन्य लोगों को ले जा रहे फाल्कन-50 श्रेणी के निजी जेट का मलबा अंकारा के पास बरामद कर लिया गया है।
माना जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से विमान से संपर्क टूट गया था। इससे पहले विमान ने अंकारा के दक्षिण में स्थित हायमाना जिले के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल भेजा था। इससे पहले की विमान को लैंडिंग का सिग्नल भेजा जाता, उससे संपर्क टूट गया। इसके कुछ मिनटों बाद हायमाना जिले के आसमानों में तेज रोशनी दिखाई दी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं।
प्लेन क्रैश में सैन्य प्रमुख समेत 8 लोगों की मौत, जानें कहां हुआ हादसा
