50MP सेल्फी कैमरे के साथ Lava ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

50MP सेल्फी कैमरे के साथ Lava ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अपने नए मिड रेंज फोन Lava Agni 4 को लॉन्च कर दिया है. यह Lava Agni 3 का सक्सेसर है, जिसे अक्टूबर 2024 में पेश किया गया था. स्मार्टफोन 6.67 इंच 120Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो एल्युमिनियम अलॉय मेटल फ्रेम में हाउस्ड है. इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट 5,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है. फोन में 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है.

Lava Agni 4 की कीमत और उपलब्धता

भारत में Lava Agni 4 की कीमत ₹22,999 रखी गई है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला एकमात्र वेरिएंट उपलब्ध है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह एक इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग है, जिसमें डेबिट/क्रेडिट कार्ड ऑफर शामिल हैं. फोन दो कलर ऑप्शन- Phantom Black और Lunar Mist में आता है. इसे 25 नवंबर दोपहर 12 बजे से Amazon पर खरीदा जा सकेगा.

Lava Agni 4 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.67 इंच फ्लैट AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और 446 PPI पिक्सल डेंसिटी मिलती है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन स्टॉक Android 15 पर चलता है. कंपनी ने 3 Android अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है. इसका डिजाइन एल्युमिनियम अलॉय मेटल फ्रेम का है और पीछे की तरफ AG मैट ग्लास मिलता है. स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन मिलती है. फोन के साथ IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिलती है.

इसमें MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट, 8GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा फोन में 4,300 sq mm एरिया वाला VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है.

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी (f/1.88, OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP (EIS) फ्रंट कैमरा मिलता है. फ्रंट और बैक दोनों कैमरों से 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. फोन में 5,000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, USB 3.2 Type-C, IR Blaster, डुअल स्टीरियो स्पीकर और माइक्रोफोन का सपोर्ट है.