Curved Display वाला फोन खरीदने का कर रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

Curved Display वाला फोन खरीदने का कर रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

फ्लैट डिस्प्ले के बजाय Curved Display वाला नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो रुक जाइए, कर्व डिस्प्ले वाला फोन खरीदने से पहले आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए. भले ही कर्व डिस्प्ले वाले फोन ट्रेंड बन गए हैं लेकिन केवल लुक के पीछे नहीं भागना है, फोन को खरीदने से पहले सिक्के के दोनों पहलू यानी फायदे और नुकसान पता होने चाहिए.

What is Curved Display Phone

कर्व्ड डिस्प्ले जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ऐसा फोन जिसकी स्क्रीन किनारों से मुड़ी या कर्व हो. ऐसे स्मार्टफोन्स में ज्यादातर कंपनियां ओलेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जिससे स्क्रीन को पतला रखते हुए फ्लेक्सिबल बनाया जाता है.

Curved Display Phone Advantages

प्रीमियम डिजाइन: कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन प्रीमियम टच के साथ-साथ फोन के ओवरऑल लुक को बढ़ा देते हैं.
व्यूइंग एक्सपीरियंस: फ्लैट डिस्प्ले की तुलना कर्व्ड डिस्प्ले वाले मोबाइल में ज्यादा व्यूंइंग एरिया मिलता है, इस वजह से गेम खेलने के दौरान, वीडियो देखने के दौरान और वेब ब्राउज करते वक्त बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता है.
बेहतर ग्रिप: फ्लैट डिस्प्ले की तुलना कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाले फोन के किनारे चौकोर के बजाय गोलाकार के होते हैं, यही वजह है कि फोन को हाथ में पकड़ना आसान हो जाता है और फोन की ग्रिप भी हाथ में अच्छी रहती है.

Curved Display Phone Disadvantages

डैमेज का खतरा ज्यादा: स्क्रीन के किनारे मुड़े हुए होते हैं जिस वजह से अगर फोन हाथ से गलती से गिर जाए तो इससे सीधा दबाव किनारों पर पड़ता है. इस वजह से फ्लैट स्क्रीन की तुलना में कर्व डिस्प्ले वाले फोन की स्क्रीन टूटने का खतरा ज्यादा रहता है.
रिपेयरिंग है महंगी: कर्व डिस्प्ले वाले फोन को रिपेयर करवाना और स्क्रीन बदलवाना बहुत ही ज्यादा महंगा है.
स्क्रीन प्रोटेक्टर: लोग स्क्रीन को बचाने के लिए प्रोटेक्टर लगवाते हैं लेकिन स्टैंडर्ड प्रोटेक्टर कर्व स्क्रीन के लिए नहीं बने होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फोन की स्क्रीन कर्व होती है जिस वजह से स्क्रीन पर कुछ जगह बच जाती है, ऐसे में फोन गिरने पर डैमेज का खतरा बना रहता है.